The GOAT Box Office Collection: तलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. फिल्म को यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सिर्फ तीन दिन लगे. वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड स्तर पर 221.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने रायन की 154 करोड़ रुपये की कमाई को पीछे छोड़ दिया. आइये जानते हैं अब तक इस मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर ये हिट रही या फ्लॉप.
तलपति विजय की फिल्म 7 दिनों में फ्लॉप रही या हिट
तलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने जहां ओपनिंग डे पर 44 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि दूसरे ही दिन मूवी की हालत टाइट हो गई और इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इसने महज 25.5 करोड़ अपने खाते में डाले. वहीं वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार पकड़ी और शनिवार-रविवार मिलाकर 67 करोड़ का बिजनेस किया. मंडे टेस्ट में ये फेल हो गई और कमाई घटकर 14 करोड़ पर आ गई. छठे दिन इसने 11 करोड़ ही कमाए. अब सातवें दिन मूवी ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद भारत में टोटल 170.75 करोड़ हो गया है.
हिंदी वर्जन में तलपति विजय की फिल्म का कैसा रहा प्रदर्शन
फिल्म को सबसे ज्यादा बिजनेस तमिल वर्जन से मिला, जिसने चार दिनों में 121.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीन नेशनल चेन (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) में इसकी अनुपस्थिति के कारण, GOAT को हिंदी बाजार में कुछ खास रिसपांस नहीं मिला. तमिल सुपरस्टार विजय ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है. इसमें एक्शन और हाई-ओक्टेन सीन्स है. साथ ही क्लाइमैक्स में दर्शकों को एमएस धोनी की झलक भी देखने को मिलेगी.
हिंदी और तेलुगु में क्यों फ्लॉप रही GOAT की कमाई
निर्देशक वेंकट प्रभु ने हाल ही में बताया कि क्यों, द GOAT ने तेलुगु और हिंदी में काम नहीं किया. एक्स स्पेस पर फैंस से बात करते हुए, निर्देशक ने कहा कि उनकी पसंदीदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम इसका कारण हो सकती है. GOAT का क्लाइमैक्स चेपौक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के खिलाफ होता है. विजय का किरदार एक बम को फटने से रोकने की कोशिश करता है. वेंकट ने कहा कि इस पहलू ने तमिलनाडु के बाहर फिल्म की अपील को सीमित कर दिया होगा.
वेंकट प्रभु को क्यों ट्रोल कर रहे हैं फैंस
उन्होंने कहा, ”उसकी वजह से मुंबई इंडियंस (एमआई) और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के फैंस मुझे ट्रोल करते हैं. हम सभी सीएसके फैन हैं. यह हमारे खून में है और हम इससे इनकार नहीं कर सकते. शायद, सीएसके कनेक्शन के कारण ही यह फिल्म तेलुगु और हिंदी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उस पल का आनंद लिया जैसा हमने लिया.”
Read Also- The GOAT Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन थलपति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने, कमाए इतने करोड़
Read Also- The GOAT: डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एमएस धोनी के सीन ने…