Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentThe GOAT Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन थलपति विजय की...

The GOAT Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन थलपति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने, कमाए इतने करोड़

The GOAT Box Office Collection Day 2: थलपति विजय स्टारर और वेंकट प्रभु की ओर से निर्देशित फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT), 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्शन थ्रिलर को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था. फिल्म में विजय एसएटीएस के सदस्य गांधी और उनके बेटे जीवन की दोहरी भूमिकाओं में हैं. ओपनिंग डे पर इसने धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अब दूसरे दिन मूवी की कमाई में गिरावट देखी गई है.

GOAT ने दूसरे दिन की कितनी कमाई

वेंकट प्रभु की ओर से निर्देशित GOAT को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन महज 24.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल वर्जन में 22 करोड़ रुपये और तेलुगु और हिंदी संस्करणों ने क्रमशः 2.75 करोड़ शामिल है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मॉर्निंग शो में 45.99 प्रतिशत, दोपहर वाले शो में 55.14 प्रतिशत, शाम के शो में 66.06 प्रतिशत और नाइट में 74.32 प्रतिशत शामिल है.

GOAT को दर्शकों से मिले थे कैसे रिव्यू

फिल्म ‘GOAT‘ को थियेटर्स में देखने पहुंचे दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखी गई. मूवी को दर्शकों ने काफी अच्छे रिव्यू दिए. एक यूजर ने लिखा, ”थलपति विजय एक्शन करते हुए कमाल लगते हैं. बेस्ट एंटरटेनर फिल्म जरूर देखनी चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हर सीन आपको बांधे रखता है… मस्ट वॉच मूवी है ये तो.” फिल्म में विजय को एक फील्ड एजेंट और जासूस के रूप में पेश किया गया है, जिसने अपने करियर में 65 से अधिक सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया है. फिल्म के ट्रेलर में विजय की दोहरी भूमिका, पिता-पुत्र की जोड़ी की झलक देखने को मिली थी.

क्या GOAT का बनेगा सीक्वल

GOAT से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, आंशिक रूप से इसलिए क्योंकि इसे विजय के राजनीतिक करियर से पहले की अंतिम फिल्म बताई जा रही है. इस बीच, फिल्म के अंत में, निर्देशक वेंकट प्रभु ने GOAT वर्सेज OG नामक सीक्वल के साथ दर्शकों को चिढ़ाया है. फिल्म में विजय अभिनेता शिवकार्तिकेयन को बैटन देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि सीक्वल की योजना है या नहीं.

Also Read-The GOAT Box Office Collection Day 1: थलपति विजय की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट

Also Read- The GOAT के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे थलपति विजय, इन 2 सुपरस्टार्स को हराकर मिला प्रोजेक्ट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular