Thursday, October 17, 2024
HomeEntertainmentThangalaan के सक्सेस के बाद विक्रम चियान ने 'थंगलान 2' की कंफर्म

Thangalaan के सक्सेस के बाद विक्रम चियान ने ‘थंगलान 2’ की कंफर्म

Thangalaan Sequel: पा रंजीत की निर्देशित तमिल फिल्म थंगलान स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रम चियान ने निभाया है. वहीं, उनके साथ मालविका मोहनन और पार्वती थिरुवोथु अहम भूमिकाओं में हैं. जबकि फिल्म को केई ज्ञानवेल राजा ने स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स और नीलम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखते हुए अब विक्रम चियान ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या-कुछ कहा है.

थंगलान एक्टर ने अपनी खुशी व्यक्त की

थंगलान के सक्सेस के बाद हैदराबाद में एक दर्शकों के लिए थैंक्यू मीट रखा गया था. इस कार्यक्रम में एक्टर के साथ फिल्म के मेकर्स मौजूद थे. विक्रम ने फिल्म को मिले शानदार रिस्पांस और सक्सेस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए दर्शकों को कहा कि, “मैंने थंगलान की रिलीज से पहले पा रंजीत और ज्ञानवेल से कहा था कि इसे तेलुगू दर्शकों खूब पसंद करेंगे क्योंकि यह आम लोगों की कहानी बयान करती है. जब मैंने शिवपुत्रुडु (2003) बनाई, तो तेलुगु में इसकी अपील के बारे में संदेह था, लेकिन यह एक बड़ी हिट साबित हुई थी.”

Also Read: Thangalaan: चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ की कहानी KGF के सच्चे इतिहास पर आधारित

Also Read: Thangalaan: जबरदस्त कंटेंट और अनोखी कहानी से साउथ सिनेमा में आग लगाने आई है!

थंगलान का सीक्वल

थंगलान एक्टर ने इसके बाद फिल्म के सीक्वल पर बात की. उन्होंने कहा कि, “पा रंजीत को मुझ पर बहुत विश्वास था, जिसने इस फिल्म को संभव बनाया. हम सभी मानते हैं कि थंगलान एक सीक्वल का हकदार है, और हम कई और बनाने की योजना बना रहे हैं. आप सभी को यह बहुत पसंद आया. यह तब भी सुखद था जब तेलुगु राज्यों में लोग मिलते हैं और मुझे बताते हैं कि उन्होंने मेरी सभी फिल्में देखी हैं, जिनमें ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में भी शामिल हैं.

पोन्नियिन सेलवन- पार्ट1 के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की

विक्रम चियान ने राष्ट्री फिल्म पुरस्कार में मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म पोन्नियिन सेलवन- पार्ट1 के 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर भी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, “मैंने आज दो बड़ी खबरें सुनी- थंगलान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और पोन्नियिन सेलवन ने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. इन दो उपलब्धियों से मुझे बहुत खुशी मिली है.

थंगलान फिल्म की कहानी

थंगलान एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1800 के कोलार गोल्ड फील्ड के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें दिखाया गया है कि कि कैसे ब्रिटिश ‘दोराई’ क्लेमेंट सोने को पाना चाहते हैं. इसके लिए वह मजदूरों के एक समूह को काम पर रखते हैं. इसके बाद जब उन वेप्पुर गांव के अछूत आदिवासियों के बारे में सुनते हैं, और वे पारंपरिक रूप से माइनिंग में शामिल रहे हैं, तब वह अंग्रेज उन्हें पैसे का लालच देकर नौकरी पर रख लेते हैं. जिसके बाद थंगलान उस प्रस्ताव को स्वीकार क कड़ी मेहनत करता है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular