Wednesday, October 30, 2024
HomeEntertainmentThama Release Date: स्त्री 2 और मुंज्या के मेकर्स लेकर आ रहे...

Thama Release Date: स्त्री 2 और मुंज्या के मेकर्स लेकर आ रहे खूनी लव स्टोरी थामा, जानें रिलीज और स्टारकास्ट की डिटेल्स

Thama Release Date: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक हॉरर कॉमेडी थामा में साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्त्री 2 के मेकर्स ने आज मोशन पोस्टर भी शेयर किया. मूवी अगले साल दिवाली यानी 2025 में रिलीज होगी. दिलचस्प बात ये है कि ‘थामा’ दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स पार्ट है. इसी यूनिवर्स की पिछली फिल्में स्त्री 2, स्त्री, भेड़िया और मुंज्या सुपरहिट रही थी.

थामा के दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं दिनेश विजान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर नए फिल्म का पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “स्त्री 2, मुंज्या के बाद, आयुष्मान खुराना – दिनेश विजन की अगली हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड में नया अध्याय जुड़ा है, जिसका नाम थामा है. ये दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हॉरर कॉमेडी एक खूनी बैकग्राउंड पर आधारित एक मनोरंजक प्रेम कहानी है.

थामा में ये स्टारकास्ट जमाएंगे महफिल

दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है. दिनेश विजान और अमर कौशिक की ओर से निर्मित, “थामा” से मैडॉक एक और हिट देने के लिए तैयार हैं.

थामा के बारे में अधिक जानकारी

थामा का नाम पहले ‘वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर’ था. ये एक हॉरर-कॉमेडी मूवी होगी. मूवी के बारे में बात करते हुए, अपारशक्ति खुराना ने पीटीआई को बताया था, “ऐसा कुछ जो भारतीय फिल्म निर्माण में कभी नहीं हुआ है, जहां एक ऐसी दुनिया है, जिसमें इतने सारे महान किरदार एक साथ आएंगे और लोगों के दिलों में रहेंगे. बहुत जल्द आपके सामने कुछ बहुत खास आने वाला है.”

Also Read- Stree 2 Movie Review:स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी जॉनर की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म ..

Also Read- Stree 2: IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म: 58 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 रिकॉर्ड्स तोड़ना नामुमकिन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular