Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentThalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म को मिली हीरोइन, साउथ और बॉलीवुड...

Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म को मिली हीरोइन, साउथ और बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम

Thalapathy 69: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापथी विजय और पूजा हेगड़े एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. जी हां, थलापथी 69 के लिए विजय और पूजा की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर रोमांस करती दिखाई देगी. यह फिल्म फिलहाल तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है.

फिल्म की जानकारी

थलापथी 69 का निर्देशन एच. विनोद कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है और यह 2025 में फ्लोर पर जाएगी. इसे केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के नारायण द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसमें सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एनके हैं.

फिल्म का खलनायक कौन?

फिल्म में खलनायक के रूप में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल नजर आएंगे. फैंस उन्हें लॉर्ड बॉबी के नाम से भी बुलाते हैं. यह उनका दूसरा तमिल प्रोजेक्ट है, इससे पहले वह सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में भी नजर आएंगे, जो 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Pooja hegde

राजनीतिक थ्रिलर की झलक

इस फिल्म को एक पॉलिटिकल थ्रिलर बताया जा रहा है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा कंपोज किया जाएगा, जो पहले भी विजय के साथ कथ्थी, मास्टर और लियो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Pooja Hegde
Pooja hegde

विजय की राजनीति में एंट्री

माना जा रहा है कि यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि वह इसके बाद पूरी तरह से राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल फरवरी में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कझगम’ का गठन किया और यह भी ऐलान किया कि वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेंगे. 

स्टार कास्ट और अन्य जानकारी

थलापथी 69 विजय और पूजा की जोड़ी को फिर से साथ लेकर आ रही है, जो 2022 में आई फिल्म ‘बीस्ट’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने पूजा हेगड़े के फिल्म में शामिल होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की.  वहीं, बॉबी देओल का अहम रोल भी फिल्म में कन्फर्म किया गया है.

खबरों के मुताबिक, ममीथा बैजू, प्रियमणि, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी इस बड़े बजट की फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध द्वारा तैयार किया जाएगा और यह अगले साल रिलीज के लिए स्लेट की गई है.

पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्में

फिलहाल पूजा हेगड़े सूर्या की फिल्म ‘सूर्या 44’ में व्यस्त हैं, जिसे कार्तिक सुब्बाराज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की डीटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं और फैंस इसके अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा, पूजा ने हाल ही में फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह शाहिद कपूर और पवैल गुलाटी के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज द्वारा निर्देशित है और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई है. देवा अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी.

पूजा हेगड़े जल्द ही एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सांकी’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके अपोजिट अहान शेट्टी हैं. इसे यासिर जाह और अदनान ए. शेख द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.

Also read:तलपति विजय की आखिरी फिल्म में बॉबी देओल की हुई एंट्री, साउथ सुपरस्टार से होगा मुकाबला

Also read:Thalapathy 69 में इस खूखांर विलेन से होगी विजय की टक्कर, आखिरी फिल्म के लिए वसूली करोड़ों में फीस

Also read:Thalapathy 69 होगी विजय की आखिरी फिल्म, फैंस बोले- The GOAT के बाद सुपरस्टार को लास्ट बार…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular