Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentThalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म 'तलपति 69' में हुई शिवा राजकुमार...

Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म ‘तलपति 69’ में हुई शिवा राजकुमार की एंट्री, निभाएंगे खास किरदार

Thalapathy 69: कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैरथी रानागल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच एक्टर ने साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म ‘तलपति 69’ में अपने शामिल होने पर खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म में उनका किरदार काफी खास होगा. मालूम हो कि ‘तलपति 69’ का निर्देशन एच. विनोत करेंगे और यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.

‘तलपति 69’ में हुई शिवा राजकुमार की एंट्री

शिवा राजकुमार साउथ जेलर और कैप्टन मिलर जैसी सुपरहिट फिल्मों में कैमियो के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके है. साथ ही वह ‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण के साथ एक नई तेलुगु फिल्म में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं. ऐसे में अब एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘तलपति 69’ में अपने शामिल होने पर बात की है. उन्होंने कहा, ‘विजय की फिल्म में उन्होंने मुझसे एक खूबसूरत किरदार निभाने के लिए कहा है और यह दिलचस्प लग रहा है. मुझे नहीं पता कि यह कब और कैसे होगा, क्योंकि मेरे पास अभी भी समय है.’

शिवा राजकुमार ने विजय की तारीफ की

शिवा राजकुमार ने आगे विजय की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह कह रहे हैं कि यह विजय की आखिरी फिल्म होगी. मुझे लगता है कि विजय जैसे कलाकार को यह नहीं कहना चाहिए कि यह उनकी आखिरी फिल्म है. व्यक्तिगत रूप से एक दोस्त और शुभचिंतक के रूप में मुझे लगता है कि विजय एक शानदार अभिनेता और अच्छे इंसान हैं, जिन्हें फिल्मों और राजनीति दोनों की गहरी समझ है.’

Also Read: Dhamaal 4: थिएटर्स में फिर मचेगा ‘धमाल’, चौथी किस्त को लेकर जावेद जाफरी ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular