Thursday, December 12, 2024
HomeSportsTest Ranking: जो रूट का समय समाप्त, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने...

Test Ranking: जो रूट का समय समाप्त, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने हासिल की नंबर 1 रैंक

Test Ranking: हैरी ब्रुक ने उनके हमवतन जो रूट को पीछे करते हुए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. हैरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच में अपना आठवां शतक लगाया. अपनी इस पारी की बदौलत हैरी ने 898 की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. इसके साथ ही वे सचिन तेंदुलकर की लीग में शामिल हो गए. अब तक 34 खिलाड़ियों ने इतनी रैंकिंग हासिल की है.

हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के लिए यह साल शानदार रहा है. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक तिहरा शतक सहित चार शतक लगाए हैं. हैरी ब्रुक ने 10 पारियों में कुल 1099 रन बनाए हैं. आक्रामक बैजबॉल शैली में बल्लेबाजी करने वाले ब्रुक के लिए जो रूट ने हाल ही में कहा था कि अगर आप उनसे पूछें तो हैरी इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर हैं. 

जो रूट ने कहा, “उसके पास खेल का हर फन है, वह दबाव को झेल सकता है, दूसरी टीम पर दबाव ला सकता है, वह आपके सिर पर छक्का मार सकता है, वह स्कूप शॉट मार सकता है, वह स्पिन को तबाह कर सकता है, तेज गेंदबाजों पर प्रहार कर सकता है. कुल मिलाकर उसे गेंदबाजी करना बहुत कठिन है.”

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड को भी भारत के खिलाफ शतक लगाने का ईनाम मिला है. वे छह पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि ऋषभ पंत तीन स्थान खिसक कर नवे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी रैंकिंग 724 है, जबकि पाकिस्तान के सऊद शकील भी 724 रैंकिंग के साथ दसवें पायदान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी लगातार अच्छे प्रदर्शन के बल पर तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंचे हैं. उनके साथ श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस भी तीन पायदान ऊपर चढ़े हैं. ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी तीन स्थान के सुधार के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश चांडीमल दो स्थान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंचे हैं. 

ICC Ranking: बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

क्रम खिलाड़ी देश रैंकिंग
1 हैरी ब्रुक इंग्लैंड 898
2 जो रूट इंग्लैंड 897
3 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 812
4 यशस्वी जायसवाल भारत 811
5 ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया 781
6 कमिंदु मेंडिस श्रीलंका 759
7 टेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका 753
8 डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड 729
9 ऋषभ पंत भारत 724
10 सऊद शकील पाकिस्तान 724


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular