Sunday, November 17, 2024
HomeWorldTelegram CEO: Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO फ्रांस में किए गए गिरफ्तार,...

Telegram CEO: Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO फ्रांस में किए गए गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये कारण

Telegram CEO: मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्यूरोव अपने निजी जेट से यात्रा कर रहे थे. हालांकि, इस मामले में अभी तक टेलीग्राम ने न तो कोई जानकारी साझा की है और ना ही कोई बयान दिया है. ड्यूरोव को गिरफ्तार करने वाली फ्रांस पुलिस ने एक जांच का हवाला देते हुए कहा है कि टेलीग्राम में मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को अनुमति मिली है. इसके साथ ही ड्यूरोव इन गतिविधियों को रोकने में असमर्थ रहे हैं. इसीलिए ड्यूरोव के खिलाफ कार्रवाई हुई है. बता दें कि ड्यूरोव अजरबैजान से बीते दिन फ्रांस पहुंचे थे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather: डिप्रेशन में तब्दील होगा झारखंड का लो प्रेशर एरिया, 4 दिन तक प्रदेश में होगी बारिश

तो ये है ड्यूरोव की गिरफ्तारी का कारण

ड्यूरोव को उनकी मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के वजह से ही गिरफ्तार किया गया है. इस मामले कार्रवाई करने वाली फ्रांस पुलिस ने बताया है कि इनकी मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर मॉडरेटर का अभाव है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी दावा किया है की टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. फ्रांस की एक OFMIN नामक संस्था है, जो देश में नाबालिगों के खिलाफ हिंसा को रोकने का काम करती है. इस संस्था ने ड्यूरोव पर फ्रॉड, ड्रग स्मगलिंग, साइबर क्राइम, टेररिज्म को बढ़ावा देने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. OFMIN नामक संस्था ने दावा किया है की ड्यूरोव, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के आपराधिक उपयोग पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है.

पावेल ड्यूरोव ने 2013 में की थी टेलीग्राम की स्थापना

टेलीग्राम दुनिया के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. इसका उपयोग करने वालों की संख्या करोड़ों में है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह एप्लीकेशन फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट के बाद प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है. बता दें की पावेल ड्यूरोव ने इसकी स्थापना 2013 में की थी.

Also Read: Jharkhand Teacher Eligibility Test News : आइआइटी के एडमिशन टेस्ट के बराबर जेटेट का सिलेबस


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular