Saturday, November 16, 2024
HomeSportsT20 World Cup के बाद भी है टीम इंडिया का काफी व्यस्त...

T20 World Cup के बाद भी है टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

T20 World Cup 2024 के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इस देश में टीम पांच टी20 आई मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. अब जो बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है, वह फरवरी 2025 तक का है. सभी सीरीज घर पर खेल जाएंगे. इंटरनेशनल घरेलू सत्र की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बाद तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. चेन्नई 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. तीन T20I धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा. पुणे में दूसरा और मुंबई में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को नये साल पर भारत और इंग्लैंड के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. टीम यहां पांच T20I और तीन ODI खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी चरण में या उसके बाद टीम इंडिया को नया मुख्य कोच मिल जाएगा. गौतम गंभीर इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. नये कोच को काफी व्यस्त कार्यक्रम मिला है.

T20 World Cup 2024: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: राहुल द्रविड़ ने AFG मैच से पहले प्लेइंग XI को लेकर की बात, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

इंग्लैंड का है लंबा दौरा

इंग्लैंड के साथ पहला टी20 आई 22 जनवरी 2025 को चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टी20 आई कोलकाता में 25 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरे टी20 आई की मेजबानी राजकोट को सौंपी गई है, जो 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथ टी20 आई मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में आयोजित होगा. पांचवां और आखिरी टी20 आई मैच 02 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद तीन टेस्ट की मेजबानी नागपुर, कटक और अहमदाबाद करेंगे. पहला टेस्ट 06 फरवरी को शुरू होगा, दूसरा मुकाबला 09 फरवरी से और तीसरा 12 फरवरी से शुरू होगा.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज

मैच तारीख समय स्थान
पहला टेस्ट 19 सितंबर 2024 9:30 AM चेन्नई
दूसरा टेस्ट 27 सितंबर 2024 9:30 AM कानपुर
पहला टी20I 06 अक्टूबर 2024 07:00PM धर्मशाला
दूसरा टी20I 09 अक्टूबर 2024 07:00PM दिल्ली
तीसरा टी20I 12 अक्टूबर 2024 07:00PM हैदराबाद

भारत बनाम न्यूजीलैंड

मैच तारीख समय स्थान
पहला टेस्ट 16 अक्टूबर 2024 9:30 AM बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर 2024 9:30 AM पुणे
तीसरा टेस्ट 01 नवंबर 2024 9:30 AM मुंबई

भारत बनाम इंग्लैंड

मैच तारीख समय स्थान
पहला टी20I 22 जनवरी 2025 7:00 PM चेन्नई
दूसरा टी20I 25 जनवरी 2025 7:00 PM कोलकाता
तीसरा टी20I 28 जनवरी 2025 7:00 PM राजकोट
चौथा टी20I 31 जनवरी 2025 7:00 PM पुणे
पांचवां टी20I 02 फरवरी 2025 7:00 PM मुंबई
पहला वनडे 06 फरवरी 2025 1:30 PM नागपुर
दूसरा वनडे 09 फरवरी 2025 1:30 PM कटक
तीसरा वनडे 12 फरवरी 2025 1:30 PM अहमदाबाद



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular