Monday, December 16, 2024
HomeSportsTeam India's complete schedule: टीम की वापसी पर देश में जश्न

Team India’s complete schedule: टीम की वापसी पर देश में जश्न

Team India’s complete schedule: विश्व विजेता टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. टीम की स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक काफी तादाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ चुकी है. फैंस सुबह 3 बजे से ही टीम का झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे. टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुके हैं. इसके बाद टीम इंड‍िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी. जहां टीम के ल‍िए व‍िक्ट्री परेड का आयोजन क‍िया गया है. ऐसे में पूरे दिन भारतीय टीम का प्रोग्राम कैसे रहेगा, आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

Team India’s complete schedule: 7 रन से भारतीय टीम ने दर्ज की जीत

बारबाडोस में भारतीय टीम ने खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की. अब तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. भारतीय टीम के व‍िक्ट्री परेड को लेकर बीसीसीआई  सच‍िव जय शाह ने भी ट्ववीट क‍िया. वहीं, टीम इंड‍िया को टी20 चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस परेड में शामिल होने के ल‍िए आएं.

Team India’s complete schedule: ये हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

  1. सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
  2. पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी.
  3. पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
  4. मुंबई में लैंड करने के बाद, सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
  5. शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.

Team India’s complete schedule: 2007 के बाद फिर एक बार टीम इंडिया चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में ही हुआ था और भारत ने इस खिताब को एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. जिसके बाद से भारत फिर एक बार इस खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम करने में कामयाब हुआ है.  वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से र‍िटायरमेंट ले लिया.

Team India’s complete schedule: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular