Monday, October 21, 2024
HomeBusinessTATA STEEL में हो गया समझौता, 4 लाख रुपए तक मिलेंगे बोनस,...

TATA STEEL में हो गया समझौता, 4 लाख रुपए तक मिलेंगे बोनस, 13 को अकाउंट में आएंगे पैसे

TATA Steel Bonus Agreement|जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : टाटा स्टील के कर्मचारियों पर धनवर्षा का वक्त आ गया है. जी हां. टाटा स्टील में बोनस समझौता हो गया है. इस बार कर्मचारियों के खाते में 4 लाख रुपए तक बोनस आएगा. सोमवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हो गया.

टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच हुआ समझौता

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. यह त्रिस्तरीय समझौता है, जिसमें जमशेदपुर के डीएलसी राजेश प्रसाद भी मौजूद थे. इसके तहत कर्मचारियों को इस साल बोनस के मद में 303.13 करोड़ रुपए मिलेंगे.

26479 कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

पहले से तय फार्मूला के तहत कर्मचारियों को कंपनी के 11275.09 करोड़ रुपए के बदले 169.13 करोड़ रुपए, प्रोफिटेबिलिटी पर 49.0 करोड़ रुपए, प्रोडक्टिविटी पर 80 करोड़ रुपए और एलटीआइएफआर पर 5.0 करोड़ रुपए मिले. यह बोनस टाटा स्टील के देश भर में फैले 26479 कर्मचारियों के बीच बंटेगा.

13 सितंबर को कर्मचारियों के अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

बोनस की राशि का वितरण 13 सितंबर को किया जायेगा. सारे कर्मचारियों के अकाउंट में पैसे भेज दिये जाएँगे. जमशेदपुर में 11,654 कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि का वितरण होगा. इसके तहत कुल 168.64 करोड़ रुपए बोनस के तौर पर बंटेगा. कर्मचारियों का औसत बोनस 1,44,706 रुपए होगा.

न्यूनतम बोनस 38203 रुपए और अधिकतम 409462 रुपए

ओल्ड सिरीज के कर्मचारियों का अधिकतम बोनस 4,09,462 रुपए होगा. न्यू सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,13,515 रुपए और न्यूनतम 38,203 रुपए बोनस मिलेगा. सभी ग्रेड के कर्मचारियों को अलग-अलग राशि दी जायेगी.

बोनस समझौते पर इन लोगों ने किया हस्ताक्षर

टाटा स्टील के इस बोनस समझौता पर टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन के अलावा टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, राजीव चौधरी, संजय सिंह, सहायक सचिव नितेश राज, श्याम बाबू और अजय चौधरी ने हस्ताक्षर किए.

पिछले साल मिला था 314.70 करोड़ रुपए

पिछले साल बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपए प्रबंधन से मिले थे. यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपए दिए थे. इस तरह 314.70 करोड़ रुपए बोनस बंटा था. कुल 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपए मिले थे.

पिछले साल 42561 रुपए था न्यूनतम बोनस

एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपए और अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिले थे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिला था. करीब दो साल से कर्मचारियों को 20 फीसदी और उसके अतिरिक्त भी लाभ मिलता रहा है.

Also Read

TATA Steel Bonus Announced: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 17.89 प्रतिशत मिलेगा बोनस

टाटा स्टील के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बोनस, 11 सितंबर को अकाउंट में आ जाएंगे पैसे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular