Tata communications share: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 85,000 अंक के स्तर से ऊपर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. इस बीच टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की भारी डिमांड देखी गई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन (25 सितंबर) यह शेयर 5.63 प्रतिशत बढ़कर 2,137.20 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचता नजर आया. शेयर की क्लोजिंग की बात करें तो यह 5.18 प्रतिशत बढ़कर 2,128.25 रुपये पर हुई.
क्या कहते हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट?
कुछ एक्सपर्ट शेयर पर सकारात्मक रुख में नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि टेलीकॉम कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मिड से लॉन्ग टर्म के आउटलुक वाले निवेशक इसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. निवेशकों को स्टॉक पर पकड़ बनाए रखना चाहिए. निकट अवधि में 2,350 रुपये के स्तर को ये छू सकता है. इस व्यापार के लिए स्टॉप लॉस 2,050 रुपये पर रखना चाहिए.
कंपनी के बारे में जानें
टाटा कम्युनिकेशंस की वेबसाइट पर नजर डालें तो यह दुनिया के लगभग 30 प्रतिशत इंटरनेट मार्गों को संचालित करता है, साथ ही व्यवसायों को दुनिया के 80 परसेंट क्लाउड दिग्गजों और 5 में से 4 मोबाइल ग्राहकों से जोड़ने का काम करता है. जून 2024 तक, प्रमोटरों के पास टाटा समूह की कंपनी में 58.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
Read Also : Zerodha की मुश्किलें बढ़ीं, SEBI के इन नियमों से रेवेन्यू में 60% गिरावट की चेतावनी
ये शेयर नुकसान के साथ हुए बंद
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान के साथ बंद हुए.
(इनपुट पीटीआई)