BCCI News: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस समय सीनियर पुरुषों की टीम का कोई भी आधिकारिक मुख्य कोच नहीं है. बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया क श्रीलंका दौरे तक मुख्य कोच के नाम का एलान कर दिया जाएगा. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर चीफ कोच की रेस में सबसे आगे हैं. द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस पद से हट गए हैं. भारतीय टीम अपने युवा खिलाड़ियों के साथ इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण अस्थायी रूप से टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में हैं. बीसीसीआई ने इस पद के लिए दो उम्मीदवारों गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू ले लिया है.
बीसीसीआई के आधिकारिक घोषणा का इंतजार
हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नये कोच को श्रीलंका सीरीज के बाद से कार्यभार सौंपा जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक घोषणा में देरी का कारण गौतम गंभीर और बोर्ड के बीच चल रही वेतन बातचीत है. राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया है. गंभीर की नियुक्ति के बाद बोर्ड को अन्य कोचों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी काम करना शुरू करना होगा.
ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
T20 World Cup: राहुल द्रविड़ ने चीफ कोच के लिए क्यों नहीं दिया आवेदन, जय शाह से खोला राज
सहयोगी स्टाफ भी बदले जाएंगे
यह भी बताया गया है कि बोर्ड गंभीर को चयन सहायक स्टाफ के मामले में पूरी छूट देने की योजना बना रहा है. ऐसे में हो सकता है कि अलग से कोई बल्लेबाजी कोच नहीं रखा जाए, क्योंकि क्योंकि गंभीर खुद अपने खेल के दिनों में शीर्ष स्तर के सलामी बल्लेबाज थे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्तियां जल्द ही की जाएगी. सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद जो भी उन्होंने फैसला किया है, हम उसके अनुसार चलेंगे. वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा.
जिम्बाब्वे दौरे पर है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 मुकाबले खेल चुकी है. पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से आग उगला. उन्होंने 47 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है. भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन-तीन टी-20 और एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी संभव है.