लड्डू गोपाल को शंख में जल भरकर स्नान कराना चाहिए.स्नान कराने के बाद उस जल को तुलसी के पौधे में डालें.
Take care Of Laddu Gopal : हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण के बाल रूप यानी कि लड्डू गोपाल की पूजा का काफी महत्व है. घरों में लड्डू गोपाल विराजते हैं. एक बच्चे की तरह हर दिन उनको स्नान कराना, कपड़े पहनाना और भिन्न प्रकार के भोग लगाना सब कुछ बड़े ही श्रद्धा भाव से किया जाता है. साथ ही उनकी पूजा में शुद्धता का भी काफी ध्यान रखा जाता है. लेकिन कई बार जब हम घर से बाहर जा रहे होते हैं, तब उन्हें साथ ले जाना संभव नहीं हो पाता और ऐसे में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल जिस तरह आप अपने घर में छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते, ठीक उसी तरह लड्डू गोपाल को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. लेकिन मजबूरी में यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो शास्त्रों में इसके कुछ नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
इन बातों का रखें ध्यान
शास्त्रों के अनुसार, घर से बाहर जाते समय यदि किसी कारण लड्डू गोपाल को अकेला छोड़ना पड़े तो उन्हें सुला देना चाहिए. इसके साथ ही लड्डू गोपाल को कई प्रकार के भोग लगाकर रखें.
यह भी पढ़ें – Griha Pravesh without Pandit ji: गृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी, ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ, नोट करें सामग्री
ध्यान रहे भोग में तुलसी पत्र जरूर शामिल करें. ऐसा माना जाता है कि तुलसी पत्र डालने से भगवान भोग जरूर स्वीकार करते हैं. लड्डू गोपाल के लिए एक कटोरी में उतने ही तुलसी पत्र रखें, जितने दिन आप उन्हें छोड़कर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – Guggal Dhoop For Vastu Dosh: गुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
रोज के नियमों का भी ध्यान रखें
1. लड्डू गोपाल को शंख में जल भरकर स्नान कराना चाहिए.
2. स्नान कराने के बाद उस जल को तुलसी के पौधे में डालें.
3. स्नान के बाद हमेशा साफ-सुथरे वस्त्र पहनाना चाहिए.
4. वस्त्र पहनाने के साथ ही लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें.
5. लड्डू गोपाल जी को चंदन की टीका लगाएं.
6. उन्हें गहने पहनाएं और मुकुट पर मोर पंख जरूर लगाएं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 13:31 IST