Saturday, November 16, 2024
HomeWorldTaiwan Earthquake News: ताइवान में भूकंप से हिली इमारतें, 24 घंटे में...

Taiwan Earthquake News: ताइवान में भूकंप से हिली इमारतें, 24 घंटे में दो बार लगे झटके

Taiwan Earthquake News: ताइवान में 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे राजधानी ताइपे की भी इमारतें हिल गई. भूकंप के इन झटकों से ताइवान के लोगों में दहशत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल से 6.3 मापी गई है. ताइवान के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि यह भूकंप ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर आया है. हालांकि इससे अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले ताइवान में अप्रैल के महीने में भयानक तबाही मचाई थी. उस समय यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए थे. ताइवान में 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अब मीडिया को बनाया जा रहा है निशाना, जानें ताजा हालात

ताइवान में भूकंपरोधी बनाई गई हैं इमारतें

6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप को ताइवान ने आसानी से झेल लिया और कोई बड़ा जान माल का नुकसान नहीं हुआ. ताइवान के द्वारा इतने ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को भी झेल लेनी की शक्ति है क्योंकि यहां की इमारतें भूकंप रोधी है. जानकारी के लिए बता दें कि 1999 में भी ताइवान में एक खतरनांक भूकंप आया था, उसमें 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. ताइवान ने इस हादसे से सीख ली और इमारतों को भूकंप रोधी बनाया. इस तरह ताइवान ने इस प्राक्रतिक आपदा से अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

Also Read: Anant Singh: जेल से बाहर आये अनंत सिंह, एके-47 केस में पटना हाई कोर्ट ने किया है बरी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular