Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन के रोल के लिए ये...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन के रोल के लिए ये एक्ट्रेस थीं लगभग फाइनल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा टेलीविजन शो में से एक है और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक बन गया है. हालांकि फैंस काफी समय से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं, वह 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थी और तब से वह शो में वापस नहीं लौटीं. अब दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी की जगह कौन लेगा, इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि निर्माताओं ने दया की भूमिका के लिए 28 वर्षीय अभिनेत्री का ऑडिशन लिया था.

दयाबेन के रोल के लिए ये एक्ट्रेस थी लगभग फाइनल
रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में जेनिफर ने कहा, “वह 100% दया है… एक बेचारी लड़की को तो मालूम है कि 3 साल से उसका ऑडिशन ले रहे हैं. दिल्ली से उसको बुलाते हैं. केवल बात यह है कि वह बहुत छोटी है. सोचो वह 28-29 साल की है, बहुत उम्र का फासला दिखेगा करके उसका नहीं हुआ. लेकिन वह बिल्कुल दिशा की तरह ही दिखती थी. उनका हमारे साथ मॉक शूट हुआ है. जिसमें दिलीप जी, अमित, टप्पू सेना, सबका अलग-अलग हुआ है. बेशक थोड़ा चेहरा अलग है, लेकिन जब वह तैयार होती थी और आप आंख बंद करेंगे, तो आपको फर्क ही नहीं पता चलेगा कि ये रियल वाली दयाबेन नहीं है.”

Also Read- TMKOC के सोढ़ी को बिग बॉस से मिला था ऑफर, इस पंजाबी फिल्म में कर चुके हैं काम, जानें गुरुचरण सिंह से जुड़ी अनसुनी बातें

कई बार दयाबेन की वापसी को लेकर उठे हैं सवाल
निर्माता असित मोदी ने पहले दयाबेन को वापस लेने पर कई बार बात की है. कई बार तो ऑडिशन भी हुए हैं, लेकिन अभी तक दिशा वकानी जैसा कोई नहीं मिल पाया है. असित कुमार मोदी ने एक बार कहा था, “मैं एक नई दया भाभी की तलाश में हूं. दयाबेन का किरदार निभाना आसान नहीं है. दिशा वकानी ने जिस तरह से इसे निभाया है, उसे हर कोई जानता है. आज भी उनकी कमी खलती है. उनकी भूमिका के लिए नया किरदार ढूंढना आसान नहीं है. दिशा का प्रदर्शन बहुत अच्छा था, लेकिन मुझे कोई ऐसा व्यक्ति मिल रहा है जो अपनी शैली से सभी को प्रभावित कर सके लेकिन दयाबेन जल्द ही हमारे पास वापस आ जाएंगी.”

Also Read- TMKOC: ये रिश्ता क्या कहलाता है से नहीं…बल्कि इस सीरियल से ‘टप्पू’ राज अनादकट कर रहे कमबैक, जानें किसके साथ लड़ाएंगे इश्क


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular