सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह के फैंस के लिए गुडन्यूज है. गुरुचरण 22 अप्रैल से लापता थे और पुलिस उन्हें खोज रही थी. अब 25 दिनों बाद एक्टर वापस घर लौट आए है. कई दिनों से गायब रहने के बाद एक्टर खुद से ही घर लौट आए हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और एक्टर ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े थे. इस दौरान वो कई दिनों तक कई शहरों के गुरुद्वारों में रहें. जब उन्हें अहसास हुआ कि अब बहुत हो गया और घर लौटना चाहिए, तो वो अपने पिता के पास लौट आए.
गुरुचरण सिंह वापस लौटे घर
गुरुचरण सिंह के लापता होने पर उनके को-स्टार और फैंस काफी परेशान थे. अब उनके घर वापस लौटने पर सबने राहत की सांस ली. घर वापस लौटने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. गुरुचरण ने पुलिस को बताया वो दुनियादारी छोड़कर धार्मिक यात्रा पर निकले थे. इस जर्नी के दौरान एक्टर कई दिनों तक अमृतसर, लुधियाना और अन्य कई शहरों के गुरुद्वारों में रुके. फिर वो वापस अपने पिता के पास घर लौट आए.
Gurucharan Singh: 20 दिन से लापता गुरुचरण सिंह के पिता का छलका दर्द, आखिरी बातचीत को किया याद, कहा- परेशान लगता था…
Gurucharan Singh मामले में आया नया अपडेट, ‘तारक मेहता’ के सेट पर पहुंची पुलिस, 20 से ज्यादा ईमेल का एक्टर कर रहे थे इस्तेमाल
Gurucharan Singh Missing Case: गुरुचरण सिंह के गायब होने से एक दिन पहले क्या हुआ था घर पर, पिता ने बताई सारी सच्चाई
22 अप्रैल से लापता थे गुरुचरण सिंह
बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से गायब थे और वो मुंबई जाने के लिए निकले थे. हालांकि ना तो वो मुंबई पहुंचे और ना ही वापस अपने घर लौटे. उसके बाद उनके पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. तब से ही पुलिस उन्हें लगातार खोज रही थी. जांच के दौरान पता चला कि उनका मोबाइल फोन बंद था और इसी वजह से पुलिस को उन्हें ढूंढना मुश्किल हो गया था. वहीं, ये भी पता चला था कि वो कई सारे ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में वो आखिरी बार ई-रिक्शा बदलते नजर आए थे.
Also Read- TMKOC: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद बनाया अपने गायब होने का प्लान, ये शॉकिंग जानकारी आई सामने