Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की शो में हुई एंट्री,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की शो में हुई एंट्री, सोनू के लव मैरिज करने की हुई भविष्यवाणी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट ट्रैक काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि भिड़े को अब सोनू और टप्पू की नजदिकियां पसंद नहीं आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री को देखकर उन्हें चिंता है कि कहीं ये भागकर शादी न कर लें. इसके अलावा भिड़े की फैमिली में एक लव मैरिज भी हो रहा है. जिसे सोनू ने सपोर्ट किया. इधर माधवी भाभी जब सब्जी लेने के लिए सोसाइटी में जाती है, तो बबीता जी की टिप्पणी सुनकर चौंक जाती है. वह कहती है कि सोनू और टप्पू की जोड़ी काफी परफेक्ट और मेड फॉर इच अदर लगती है. यह सुनकर माधवी को भी टेंशन हो जाती है. जिसके बाद दोनों सोनू की जल्द से जल्द शादी करवाने का फैसला लेते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई नई एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सोनू की शादी करवाने के लिए भिड़े जोशी काका को बुलाता है. हालांकि उनके आने से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. वह सोनू की कुंडली देखते हैं और कहते हैं कि इसमें लव मैरिज का भी योग बन रहा है. यह सुनकर भिड़े और माधवी भाभी शॉक्ड हो जाते हैं. वह तुरंत कहते हैं कि आप हमारी कास्ट में अच्छा लड़का ढूंढें.

शादी के लिए मना कर देगी सोनू

हालांकि शादी वाली बात जैसे ही सोनू तक पहुंचेगी. वह शादी करने से मना कर देगी. जब उसके माता-पिता कारण पूछेंगे, तो वह कहेगी कि आप लोगों को छोड़कर नहीं जाना चाहती हूं. मैं हमेशा के लिए गोकुलधाम सोसाइटी में रहना चाहती हूं. इधर दादाजी भी टप्पू के लिए लड़की ढूढ़ने के लिए अपने तरफ के लोग को बुलाते है. हालांकि टीपेंद्र शादी के लिए मना कर देता है. वह कहता है कि अभी वह तैयार नहीं है. फिर टप्पू और सोनू एक दूसरे मिलते हैं और अपनी प्रोब्लम बताते हैं. टप्पू कहता है कि भिड़े अंकल का कहना गलत है और वह उनसे बात करेगा. दिलीप जोशी के शो में आने वाले दिनों में कई ट्विस्ट आएंगे.

Read Also- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुधाम सोसाइटी में इन 2 शख्स की बढ़ी नजदीकियां, भिड़े की टेंशन से हुई हालत टाइट

Read Also- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू-सोनू की नजदीकियों ने भिड़े की बढ़ाई टेंशन, दोनों की शादी में होगा हंगामा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular