Tuesday, October 22, 2024
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में आएगा तूफान, पोपटलाल से...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में आएगा तूफान, पोपटलाल से हुई बड़ी गलती

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल के कैरेक्टर्स अपने बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से सबको इम्प्रेस करते हैं. हाल ही में पोपटलाल की शादी के ट्रैक ने खूब सुर्खियां बटोरी. उनकी सगाई मधुबाला जी से लगभग तय ही हो गई थी कि हर बार की तरह किसी कारण की वजह से टूट गई, जिसके बाद सभी का दिल टूट गया. अब लेटेस्ट एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है. जहां हाथी परिवार पूरे गोकुलधाम सोसाइटी को नाश्ता करवाने का वादा करते हैं.

हाथी परिवार गोकुलधाम सोसाइटी को खिलाएगा बनारसी नाश्ता

कोमल और हाथी बारी-बारी करके सभी के घर जाते हैं और उन्हें कहते है कि वह आज सभी को बनारसी नाश्ता करवाएंगे, जिसमें कचौरी, जलेबी और रबड़ी होगा. सबसे पहले दोनों तारक मेहता के घर से बाहर आने के बाद हुई, जब उन्होंने तारक और अंजलि को इनवाइट करते हैं. ये बात सुनकर मेहता साहब एक्साइटेड हो जाते हैं. बाद में अय्यर और बबीता जी मिलते हैं. वो कहते हैं कि आज हम इडली सांभर बनाएंगे, तो कोमल भाभी चलिए हमारे साथ. जिसके बाद डॉक्टर हाथी उन्हें अपने प्लान के बारे में बताते हैं. एक-एक करके जेठालाल, सोढ़ी और भिड़े सबको ये बात पता चल जाती है.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉक्टर हाथी की वजह से फिर टूट गई पोपटलाल की शादी, गोकुलधाम सोसाइटी वाले हुए शॉक्ड

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में शादी करने के लिए तरस रहे ‘पोपटलाल’ रियल लाइफ में नहीं हैं कुंवारे, पत्नी की फोटो देख हो जाएंगे दीवाने

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल अपनी ही सगाई से हुए गायब, क्या मधुबाला संग टूट जाएगी शादी

भिड़े का स्कूटर लेकर जाता है गोली

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि गोली नाश्ता लेने के लिए जाता है, जहां सोसाइटी के बाहर उसे पोपटलाल मिलता है और कहता है कि भिड़े की स्कूटर लेकर चले जाओ. नाश्ता जल्दी आ जाएगा. जिसके बाद वह सखाराम को लेकर चला जाता है. इधर मेहता साहब कहते हैं कि अगर ये बात भिड़े को पता चल गया, या फिर स्कूटर में जरा सा भी खरोच आया तो वह किसी को नहीं छोड़ेगा. तभी भिड़े की तेज आवाज आती है और वह अपने सखाराम को ढंढूने लगता है. तभी अब्दूल कहता है कि अभी कंपाउड में ही था स्कूटर पता नहीं कहां गया.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular