Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. शो में दिलीप जोशी जेठालाल के कैरेक्टर में नजर आते हैं. उनकी गोकुलधाम सोसाइटी के हर आदमी संग नोकझोंक काफी मजेदार लगती है. दिलीप सबके चहेते भी हैं. एक्टर ने स्टारडम पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. शुरुआत अभिनेता ने थिएटर से की. यहां उन्हें काफी कम पैसे मिलते थे. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जेठालाल को पहली सैलरी के तौर पर कितने रुपये मिले थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए इतने रुपये चार्ज करते हैं दिलीप जोशी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले, दिलीप जनता के बीच एक जाना माना चेहरा थे, लेकिन उन्हें वह पॉपुलरैरिटी नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे. 2008 में शो शुरू होने के बाद दिग्गज अभिनेता की जिंदगी में बदलाव आना शुरू हो गया. अब, जेठालाल के उनके कैरेक्टर को भारतीय टेलीविजन के प्रतिष्ठित पात्रों में से एक माना जाता है. अब वह एक दिन के लिए लाखों रुपये चार्च करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड के लिए दिलीप को 1.50 लाख मिलते हैं.
Also Read- TMKOC: इन 5 एक्टर्स ने ठुकराया था ‘जेठालाल’ के रोल का ऑफर, ऐसे मिला दिलीप जोशी को मौका
Also Read- TMKOC: तो ‘जेठालाल’ नहीं यह किरदार निभाते दिलीप जोशी, क्या आपको पता है ?
Also Read- TMKOC के सोढ़ी को बिग बॉस से मिला था ऑफर, इस पंजाबी फिल्म में कर चुके हैं काम, जानें गुरुचरण सिंह से जुड़ी अनसुनी बातें
दिलीप जोशी की पहली सैलरी जानते हैं आप
एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने खुलासा किया था, उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी और यह एक थिएटर शो के लिए थी. आज के वक्त में देखे तो ये काफी कम थी, लेकिन प्रेरणा लेने के लिए काफी मददगार है कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आज करोड़ों की नेटवर्थ बना ली है. बता दें कि दिलीप ने कई गुजराती नाटक किए हैं और थिएटर के प्रति अपने प्यार को कई बार कबूल किया है. वास्तव में, उन्होंने लंबे समय तक बैकस्टेज कलाकार के रूप में काम किया है.
दिलीप जोशी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड में सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने ‘रामू’ का किरदार निभाया था, जो एक नौकर था, इसके बाद उन्होंने हम आपके हैं कौन..!, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, दिल है तुम्हारा जैसी कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने तक दिलीप को टेलीविजन पर अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. सिटकॉम से पहले, उन्हें ‘कभी ये कभी वो’, ‘कोरा कागज’, ‘हम सब एक हैं’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘आज के श्रीमान श्रीमती’, ‘हम सब बाराती’, ‘एफआईआर’ जैसे शो में काम किया.
Also Read- Aashram की शूटिंग के तुरंत बाद सचिन श्रॉफ को ऑफर हुआ था TMKOC, इस एक्टर ने हामी भरने की दी थी सलाह