Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentTMKOC: जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐसे हुई थी नट्टू काका...

TMKOC: जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐसे हुई थी नट्टू काका की एंट्री, फिर घनश्याम नायक को मिला ये रोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 16 साल से ज्यादा हो गया है और फिर भी इसे दर्शक देखना पसंद करते हैं. दर्शक इस शो से काफी ज्यादा जुड़ गए है और तभी इसकी लोकप्रियता खत्म नहीं हुई है. हालांकि अबतक कई नये स्टार्स इसका हिस्सा बन गए है और कुछ कलाकार शो से अलग हो चुके हैं. आज हम आपको एक्टर घनश्याम नायक के बारे में बताएंगे, जो शो में नट्टू काका का रोल निभाते थे.

नट्टू काका के किरदार के लिए घनश्याम नायक नहीं थे पहले पसंद

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम घनश्याम नायक उर्फ ​​नट्टू काका का 3 अक्टूबर 2021 में निधन हो गया था. कैंसर से उनकी जान गई थी. घनश्याम ने नट्टू काका के रोल में काफी शानदार काम किया था. शो में अब ये भूमिका किरण भट्ट निभाते हैं. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्टर को शुरू में शो में नटू काका की भूमिका निभाने के लिए नहीं चुना गया था? उन्हें किसी और रोल के लिए साइन किया गया था.

ऐसे हुई थी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में नट्टू काका की एंट्री

दरअसल, नट्टू काका का किरदार पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं था. दिलीप जोशी जो जेठालाल का रोल निभाते हैं, उन्होंने ही नट्टू जैसा कोई किरदार रखने के लिए असित मोदी को आइडिया दिया था. दिलीप ने घनश्याम नायक का नाम इस रोल को निभाने के लिए बताया था. उसके बाद तो गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाले नट्टू काका की एंट्री हुई. बता दें कि घनश्याम ने करीब 100 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा एक्टर ने 350 टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं.

Also Read- TMKOC: ‘जेठालाल…वजन कम हो गया?’ जब PM मोदी ने दिलीप जोशी को देखकर पूछा था ये सवाल, जानें पूरा किस्सा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular