Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी से उलड़े जेठालाल, पकड़ा...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी से उलड़े जेठालाल, पकड़ा कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर चर्चा में है. खबर हैं कि जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच छुट्टी को लेकर झड़प हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि एक्टर ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी.

दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच क्यों हुई लड़ाई

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त के महीने में दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच लड़ाई हुई थी. दरअसल दिलीप कुछ दिनों की छुट्टी लेने के असित के पास पहुंचे थे, लेकिन निर्माता ने बातचीत को टाल दिया. इससे अभिनेता नाराज हो गए और हाथापाई तक की नौबत आ गई. रिपोर्ट में सोर्स ने बताया, ”उस दिन कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था. दिलीप जी इंतजार कर रहे थे कि असित भाई आएं और उनसे अपनी छुट्टियों के बारे में बात करें, लेकिन जब असित भाई आए तो सीधे कुश से मिलने पहुंच गए. इससे दिलीप जी को निराशा हुई.”

दिलीप जोशी ने क्यों शो छोड़ने की दी धमकी

सूत्र ने आगे बताया, ”दिलीप जी को बहुत गुस्सा आया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे डाली. हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत किया.” सूत्र ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था, जब दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच सेट पर तकरार हुई थी. दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस हो जाती है.

Also Read- तारक मेहता के जेठालाल उर्फ ​​दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’

Also Read- TMKOC को क्या अब एक और लीड एक्टर कहने वाला है अलविदा!, कुश शाह ने खुद बताई सच्चाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular