Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में फिर आई बड़ी मुसीबत,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में फिर आई बड़ी मुसीबत, इस चीज को देखकर भिड़े हुए शॉक्ड

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. जहां जेठालाल, भिड़े, बबीता जी, मेहता साहब, सोढ़ी की जुगलबंदी खूब पसंद आती है. फैंस कई बार इन लोगों के बीच दयाबेन को काफी याद करते हैं. वो शो में कब आएंगी, ये कोई नहीं जानता है. इन-दिनों गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश उत्सव काफी धूमधाम के साथ हो रहा है. जिसमें नए गेस्ट भी देखने को मिल रहे हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन गेस्ट की हुई थी एंट्री

लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत ने एंट्री की. उन्होंने सोसाइटी वालों के साथ आरती किया और बप्पा की पूजा की. उन्होंने टप्पू सेना की जमकर तारीफ भी की और पोपटलाल से कहा कि वह उनके लिए लड़की जरूर ढूढ़ेंगे. साथ ही आत्माराम को बेस्ट सेक्रेटरी भी कहा. इसके बाद फिल्म ‘कहां शुरू कहां खत्म’ के स्टारकास्ट ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी भी पहुंचे और उन्होंने सबके साथ गरबा किया और ढेर सारी मस्ती की.

मेहता साहब के बॉस की कौन सी बातें सुनकर हर कोई हंसने लगा

अब आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि मेहता साहब के बॉस सोसाइटी में पहुंचते हैं और बप्पा के दर्शन करके खुश हो जाते हैं. वह कहते हैं कि डेकोरेशन काफी सुंदर है. अच्छा हुआ मैं अपनी पत्नी को लेकर नहीं आया, नहीं तो इतनी साड़ियां देखकर खरीदने को कहती. इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

अब्दुल ने क्यों बंद किए बप्पा के दर्शन

बाद में कई और भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं और टप्पू को कहते हैं कि दानपेटी में ये कवर नहीं जा रहा है. बाद में सब डालने की कोशिश करते हैं, तो पता चलता है कि वो फुल हो गई है. फिर सोनू भिड़े को फोन करती है और आने के लिए कहती है. बाद में भिड़े और अय्यर आते हैं और अब्दुल को कहते हैं कि किसी को भी अभी अंदर न आने दिया जाए, क्योंकि दानपेटी को खाली किया जा रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बढ़ेगी कौन सी नई टेंशन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सभी भक्त ने काफी चढ़ावा चढ़ाया है, किसी ने सोने के तो किसी ने चांदी के सिक्के दिए हैं. तभी एक मार्कसीट भी दिखती है, जिसमें लिखा होता है कि मैं दो सब्जेक्ट में फेल हो गया हूं, तो आप मुझे पास कर दीजिए. ये देखकर हर कोई हंसने लगता है. तभी भिड़े के हाथ में एक लिफाफा आता है, जिसके अंदर 21 करोड़ का चेक होता है, ये देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बड़ी राशि किसी ने सच में रखी है, या फिर ये महज मजाक है.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गोली के बाद सोनू शो को कहेगी अलविदा, कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबरों पर बोलीं- कोई ऐसा…

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू ने नए शो में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- साइको रूप में…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular