T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने पहले मुकाबले में अमेरिका के हाथों करारी हार का गम अब तक टीम भुला भी नहीं पाई थी कि तेज गेंदबाज हारिस राउफ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. अमेरिका के सपोर्ट स्टाफ ने हारिस राउफ पर मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में यूएसए की सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य रस्टी थेरॉन ने सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को टैग करते हुए पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज राउफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि थेरॉन अमेरिका की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं.
अमेरिकी खिलाड़ी ने लगाया आरोप
हारिस राउफ ने यूएसए के खिलाफ गेंद से बहुत खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ एक विकेट हासिल किया और 37 रन दिए. मैच के दौरान थेरॉन ने दावा किया कि तेज गेंदबाज ने नई गेंद पर अपने नाखून चलाए, ताकि गेंद को रिवर्स करके अमेरिकी बल्लेबाजों को चकमा दे सके. थेरॉन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि ICC क्या हम सिर्फ यह दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान इस नई गेंद को खरोंच नहीं रहा है. 2 ओवर बाद ही गेंद रिवर्स स्विंग कैसे कर सकती है. आप सचमुच हैरिस राउफ को अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से चलाते हुए देख सकते हैं.
@ICC are we just going to pretend Pakistan aren’t scratching the hell out of this freshly changed ball? Reversing the ball that’s just been changed 2 overs ago? You can literally see Harris Rauf running his thumb nail over the ball at the top of his mark. @usacricket #PakvsUSA
— Rusty Theron (@RustyTheron) June 6, 2024
T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार होने वाले पाक स्टार आजम खान फैंस पर भड़के, VIDEO
नहीं दर्ज हुई आधिकारिक शिकायत
हालांकि अमेरिकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिर भी आरोप काफी गंभीर हैं. इस आरोप के बाद हारिस राउफ एक्स पर ट्रेंड करने लगे हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजा पर जो भी आरोप हो, लेकिन मैच अमेरिका के ही पक्ष में रहा. सुपर ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने पाकिस्तान को पांच रन से धो डाला. अमेरिका ने जहां एक टीम की तरह प्रदर्शन किया, वहीं पाकिस्तान की टीम बिखरी हुई नजर आई. उनकी फिल्डिंग एक बार फिर काफी खराब रही.
बाबर आजम ने की गेंदबाजों की आलोचना
मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों की आलोचना की और कहा कि उन्हें अमेरिकी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. हालांकि उन्होंने 159 रन के स्कोर का बचाव किया था. बाबर ने कहा कि गेंदबाजी में हम उनसे बेहतर हैं, लेकिन हम पहले छह ओवरों में विकेट नहीं ले पाए. बीच के ओवरों में आपके स्पिनर विकेट नहीं ले रहे हैं तो दबाव हम पर ही था. 10 ओवर के बाद हमने वापसी की, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने सुपर ओवर में खेल खत्म किया, उसका श्रेय अमेरिकी टीम को जाता है. टूर्नामेंट में वापसी के लिए पाकिस्तान का अगला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से है.