Tuesday, November 19, 2024
HomeSportsT20 World Cup: जसप्रीत बुमराह 'रिजर्व बैंक' की तरह हैं, पूर्व भारतीय...

T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह ‘रिजर्व बैंक’ की तरह हैं, पूर्व भारतीय स्टार ने की जमकर तारीफ

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समय-समय पर अपनी असली ताकत दिखाते रहते हैं. उनकी बदौलत टीम ने कई बार अहम मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस समय चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रुप चरण के भारत को शुरुआती दो मुकाबले में बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. पाकिस्तान के खिलाफ समय पर 3 विकेट चटकाकर उन्होंने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अफगानिस्तान के खिलाफ भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन

केवल पाकिस्तान ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 4/7 के आंकड़े दर्ज किए. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 30 वर्षीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ से कर दी. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वह भारतीय रिजर्व बैंक की तरह हैं. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. आप उनसे किसी भी स्थिति में चार ओवर गेंदबाजी करा सकते हैं. वह खेल को सेट करते हैं. अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर फेंका और 12 रन दिए, जिससे अफगानिस्तान को गति मिल गई.

T20 World Cup: मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे पाकिस्तानी कोच

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान में जोरदार जश्न, फूटे पटाखे

बुमराह की गेंदबाजी में काफी वेरिएशन

पठान ने आगे कहा कि बुमराह दूसरा ओवर लेकर आए और आते ही प्रभाव डालना शुरू कर दिया. उन्होंने विकेट चटकाए और अलग-अलग तरह की गेंद फेंककर अफगानी बल्लेबाजों को परेशान किया. वह गेंदबाजी की लय तय करते हैं. विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाजी की लय कोई नहीं तय कर सकता. उन्होंने बुमराह की बाउंसर पर निर्भर नहीं रहने की भी तारीफ की. बुमराह की लाइन और लेंथ भी शानदार रहती है. पठान ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी में टॉप पर हैं. अगर आप उनका पिच मैप देखें, धीमी गेंदें दिखेंगी और आप देखेंगे कि वह केवल तभी बाउंसर का इस्तेमाल करते हैं, जब इसकी जरूरत होती है.

भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में सबसे बड़ी बात यह है कि जब जसप्रीत बुमराह अंत में गेंदबाजी करने आएंगे, तो आपको थोड़ा रिवर्स भी देखने को मिलेगा. अगर भारत को यह विश्व कप जीतना है तो बुमराह को अपने प्रदर्शन में यही निरंतरता रखनी होगी. खेल दिन में हो रहा है गेंदबाजों को फायदा होगा. बल्लेबाज शिकायत कर सकते हैं, लेकिन गेंदबाज यही कहेंगे कि दिन होने की वजह से उन्हें सूखी गेंदे मिल रही हैं, इससे गेंदबाजी आसान हो जाता है. भारत को सोमवार को अब ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular