Friday, October 18, 2024
HomeSportsT20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, अब...

T20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला

T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने गुरुवार को बारिश से बाधित सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है. अक्षर पटेल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. गुयाना के मैदान पर जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने पावर प्ले में दो विकेट गंवाने के बाद भी 57 रनों की पारी खेली भारत ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. कोहली एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. पंत भी केवल 6 ही रन बना सके.

रोहित शर्मा ने बनाए 57 रन

भारत को दूसरा झटका 40 के स्कोर पर लगा. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसेक बाद सूर्या का साथ देने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. लेकिन सूर्या भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 36 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक ने कुछ बड़े शॉट लगाए और रनों की गति की बढ़ाया, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

T20 World Cup: राहुल द्रविड़ के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतो, सहवाग का टीम इंडिया को सीधा संदेश 

T20 World Cup: Inzamam-ul-Haq ने IND पर AUS के खिलाफ बॉल-टैम्परिंग का लगाया आरोप

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में आउट किया. भारत ने 171 का स्कोर पोस्ट किया. अब भारतीय गेंदबाजों की बारी थी. लेकिन गेंदबाजों ने खुद को साबित कर दिया. टीम को पहली सफलता अक्षर पटेल ने जोस बटलर को आउट कर दिलाई. उसके बाद बुमराह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को बोल्ड कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और एक भी बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी. सबसे ज्यादा 25 रन हैरी ब्रुक ने बनाए. पावर प्ले में ही इंग्लैंड ने अपने तीन टॉप बल्लेबाजों को गंवा दिया. स्पिनरों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया.

अक्षर और कुलदीप ने चटकाए 3-3 विकेट

अक्षर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने सॉल्ट और जोफ्रा आर्चर को आउट किया. भारत की ओर से बेहतरीन फील्डिंग का भी नजारा देखने को मिला. सबसे पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेहद फुर्ती का परिचय देते हुए मोईन अली को स्टंप आउट किया. उसके बाद दो बल्लेबाज रन आउट भी हुए. आदिल राशिद को सूर्या ने डायरेक्ट हिट कर आउट किया. इससे पहले कुलदीप और अक्षर ने मिलकर लियाम लिविंगस्टोन को रन आउट किया. भारत अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य ट्रॉफी पर कब्जा करना होगा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular