Thursday, December 19, 2024
HomeSportsT20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्व भारतीय स्टार...

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्व भारतीय स्टार की टीम इंडिया को चेतावनी

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को होने वाला है. विश्व कप और एशिया कप जैसे आयोजनों में ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलता है. फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान ने 2021 टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराया था. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया में इसी आयोजन में चार विकेट से जीत दर्ज करके बदला लिया था. दोनों टीमें पिछले साल वनडे विश्व कप में भी भिड़ी थीं और भारत ने उस मैच में भी जीत दर्ज की थी.

पाकिस्तान की टीम कमजोर

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को चेतावनी दी है. कैफ के अनुसार पाकिस्तान की टीम कमजोर है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है. फखर जमान थोड़ा तेज खेलते हैं. अगर वह अच्छा खेलते हैं तो शायद वह अकेले मैच जीता सकते हैं.

T20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने  युगांडा पर दर्ज की शानदार जीत, 125 रनों से रौंदा

इफ्तेखार अहमद से रहना होगा सावधान

उन्होंने आगे कहा कि इफ्तिखार अहमद भी तेज खेलते हैं लेकिन इसके अलावा हर कोई 120 से 125 की स्ट्राइक रेट से खेलता है. आप उनकी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी से डर सकते हैं. कैफ ने हालांकि भारत को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह पर नजर रखने की चेतावनी दी, जिन्होंने पिछले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

नसीम शाह होंगे खतरनाक

मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनके पास शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह होंगे. नसीम शाह भारत में विश्व कप खेलने नहीं आए थे. वह चोटिल हो गए थे, लेकिन वह यहां फिट हैं. यह उछाल वाली पिच होगी. नसीम शाह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. अगर आप मेलबर्न मैच की बात करें, जिसमें विराट कोहली ने जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की थी. उनके पहले ही स्पैल में कोहली का कैच स्लिप में छूटा था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular