T20 World Cup 2024: रविवार की सुबह अफगानिस्तान में जश्न का माहौल था और इसका कारण क्रिकेट था. सुपर 8 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगानिस्तान की इस बड़ी जीत से अंक तालिका का समीकरण पूरी तरह बदल गया है. इस जीत का जश्न केवल क्रिकेट स्टेडियम तक की सीमित नहीं रहा, बल्कि इस देश में क्रिकेट के फैंस सड़कों पर निकलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है उसमें काफी संख्या में लोग एक जगह जमा होकर इस जीत का जश्न मना रहे हैं. सड़कों पर लोगों को हुजूम देखा गया.
वनडे वर्ल्ड कप की हार का लिया बदला
राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला चुकाया. इस जीत ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है. अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग जीत का जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि परिवहन ठप हो गया और जहां तक नजर जाती, लोग सड़कों पर थे. जोरदार आतिशबाजी हो रही थी.
Celebrations in Afghanistan. 🇦🇫
– A historic victory! pic.twitter.com/wHA1Xl9CgL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
T20 World Cup: अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में प्रवेश का मौका, जानें समीकरण
T20 World Cup 2024: Pat Cummins की लगातार दूसरी हैट्रिक, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत
सड़कों पर उतरकर नाच रहे हैं लोग
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत से आए एक अन्य वीडियो में लोग ऑस्ट्रेलिया पर जीत का बड़े उत्साह के साथ जश्न मना रहे थे. इस मैच ने अफगानिस्तान को पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करना होगा, जिसके सामने यह टीम थोड़ी मजबूत दिख रही है. बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया और भारत से पहले ही हार चुका है. उसके लिए जीत के अब कोई मायने नहीं है. वह ऐसे ही बाहर हो चुका है और टीम के हौसले दो हार के बाद पस्त होंगे.
127 के स्कोर पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज और इब्राहिम जादरान के अर्धशतकों की मदद से 148 रन का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रैविस हेड पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. तीसरे ओवर में मिचेल मार्श भी पवेलियन लौट गए. 85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए. मैक्सवेल ने एक बार फिर 59 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. पूरी टीम 127 के स्कोर पर सिमट गई. गुलबदन नायब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए.