Monday, December 16, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: युजवेंद्र चहल को हरियाणा के CM नायब सिंह...

T20 World Cup 2024: युजवेंद्र चहल को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया सम्मानित

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस बड़े टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. कुछ मुकाबले टीम ने गेंदबाजों के दम पर तो बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीते. स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे. गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चहल को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने चहल को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने भारतीय स्पिनर को उनकी जीत के लिए बधाई दी. चहल 15 खिलाड़ियों वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन भारत के नाबाद अभियान के दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला.

एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए चहल

न्यूयॉर्क की पिचों पर पेसर्स को ज्यादा मदद मिल रही थी, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनरों के ऊपर तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. सुपर 8 में जगह बनाने के बाद, भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया. उसके बाद के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले गए, जहां जहां पिचें स्पिनरो के अनुकूल थी. प्लेइंग इलेवन में चहल की जगह कुलदीप यादव को तरजीह दी गई. कुलदीप को मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया. उन्होंने मैच विजयी प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए.

T20 World Cup जीतने वाले क्रिकेटर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित तो भड़के शटलर चिराग शेट्टी

ICC T20I Rankings: हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, दुनिया के टॉप ऑलराउंडर बने

विश्व विजेता टीम ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता. रोहित शर्मा भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव और एमएस धोनी के बाद तीसरे कप्तान बन गए. भारत ने 13 साल से चले आ रहे आईसीसी विश्व कप के सूखे को खत्म किया. ट्रॉफी के साथ भारत आने पर राष्ट्रीय राजधानी में विश्व कप विजेता टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी से सभी खिलाड़ियों से बात की और उनको शुभकामनाएं और बधाई दी. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया गया.

बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये का दिया इनाम

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए. मुंबई में, भारतीय टीम ने मरीन ड्राइव से लेकर प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विजय परेड निकाली. उस समय फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों प्रशंसक मरीन ड्राइव पर जमा हुए और भारतीय खिलाड़ियों को बस में बैठाने से पहले ही उन्होंने बस को घेर लिया. वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने पर खिलाड़ियों ने ढोल की धुन पर डांस किया. टीम प्रशंसकों की जय-जयकार, नारे और तालियों के बीच वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular