Wednesday, November 20, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम...

T20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा. अभ्यास मैच में कुछ बड़े चेहरे गायब थे, जो अब टीम से जुड़ गए हैं. इनमें विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम है. इन दोनों का आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलना लगभग तय है. हालांकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.

रोहित और कोहली कर सकते हैं ओपनिंग

इरफान पठान का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए. विशेषज्ञ बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को भी उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मुझे नंबर तीन पर ऋषभ पंत का विचार पसंद है, क्योंकि आपको उस स्थान पर बाएं हाथ का बल्लेबाज मिलता है. अगर पंत पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें ऑफ-साइड पर फंसाने की रणनीति काम नहीं करेगी. वह खुलकर शॉट खेल सकते हैं.

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने  युगांडा पर दर्ज की शानदार जीत, 125 रनों से रौंदा

T20 World Cup 2024: मस्ती के मूड में दिखे भारतीय कप्तान, देखें तस्वीर

तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं शामिल

गेंदबाजी विभाग में पठान ने स्पिनरों के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का समर्थन किया है. वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है. पठान ने यह भी कहा कि वह वेस्टइंडीज में भारत के दौरे के दौरान टीम संयोजन में बदलाव चाहते हैं, जिसमें अक्षर पटेल को आठवें नंबर पर ठोस ऑलराउंडर विकल्प के रूप में शामिल किया जाना चाहिए. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पठान तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular