Friday, November 22, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: प्लेइंग 11 के लिए रैना ने की इनकी...

T20 World Cup 2024: प्लेइंग 11 के लिए रैना ने की इनकी पैरवी

T20 World Cup 2024 के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गए हैं. इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने भाग लिया है. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. वह 31 मई की रात अपनी टीम को जॉइन कर लेंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी. वहीं भारत का अगला मुकाबला 9 जून को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. एक तरफ 16 मुकाबले यूएसए में खेले जाने हैं, वहीं बाकी 39 मैच कैरेबियाई आइलैंड्स पर खेले जाएंगे. इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर सभी क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अपनी अपनी राय सभी के साथ साझा कर रहे हैं. इसी बीच 31 मई को भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपनी राय सभी के साथ साझा की है. सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप में जीत के लिए बेखौफ बल्लेबाजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत की संभावना को बढ़ाने के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में जगह देना चाहिए.

T20 World Cup 2024: जो बेखौफ खेलेगा वही जीतेगा: रैना

सुरेश रैना ने तीन जुलाई से इंग्लैंड में आयोजित होने वाले पूर्व क्रिकेटरों के टूर्नामेंट ‘वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ के लिए भारतीय लीजेंड टीम की घोषणा के मौके पर कहा, ‘अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर विराट कोहली टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा कारगर होंगे. मैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला देख रहा था. इसमें इंग्लैंड की टीम बेखौफ क्रिकेट खेल रही थी.  इस प्रारूप में कुछ भी संभव है. यह बेखौफ होकर खेलने वाला प्रारूप है. जो बेखौफ खेलेगा वही जीतेगा. अमेरिका में सबसे बड़ी चुनौती समय के साथ सामंजस्य बैठाने की होगी. हमें सुबह 10 बजे से मैच खेलने हैं और हम सफेद गेंद से इतनी सुबह खेलने के आदी नहीं हैं. यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा. वहां की पिचों भी धीमी होंगी’

ALSO READ: T20 World Cup 2024: 1 या 2 जून, जानें कब खेला जाएगा पहला मुकाबला, कंफ्यूजन करें क्लियर

T20 World Cup 2024: शिवम दुबे तुरुप का इक्का: रैना

रैना ने सवाल के जवाब में कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में जायसवाल और दुबे दोनों को जगह मिलनी चाहिए लेकिन इसके लिए कप्तान को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो. विराट को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिए. वहां की पिचें धीमी होगी ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी. विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते है. टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज है.’  अपनी बातों को आगे रखते हुए रैना ने कहा, ‘जायसवाल युवा है और वह बेखौफ क्रिकेट खेलता है. दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देना होगा. वह जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाता है उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. इससे पहले हमने युवराज सिंह और एमएस धोनी भाई को ऐसा करते देखा है.’ उन्होंने कहा, ‘शिवम दुबे तुरुप का इक्का है लेकिन जायसवाल की मौजूदगी में उसे जगह मिलना मुश्किल होगा.’

ALSO READ: T20 World Cup 2024: दो बार होगा भारत-पाक का मुकाबला, पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा दावा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular