Saturday, December 21, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन...

T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

T20 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 में खेला गया मैच रोहित शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाएगा. यह मैच सेंट लूसिया में खेला गया था जिसमें रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 41 गेंद पर 92 रन बनाए थे. यह दोनों टीमों के बीच सुपर आठ मैच था, जिसमें रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए. वैसे तो रोहित शर्मा ने सभी गेंदबाजों की धुनाई की, लेकिन एक गेंदबाज मिशेल स्टार्क के खिलाफ उन्होंने बल्ले से आग उगला.

मिचेल स्टार्क ने बताई यह बात

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल किया गया था कि वह बाएं हाथ से गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान करेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमजोरी भी बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी है. लेकिन मैच में सबकुछ उल्टा चला गया. भारतीय पारी के तीसरे ओवर में रोहित ने स्टार्क की गेंदों पर चार छक्के और एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल 29 रन बने. स्टार्क ने एक वाइड गेंद भी फेंकी.

IPL: मेंटर के लिए गौतम गंभीर की जगह इस पूर्व स्टार पर दांव लगाना चाहता है केकेआर

IPL 2025: फिर से RCB से जुड़े दिनेश कार्तिक, यह होगा उनका नया रोल

एक ओवर में लगे 4 छक्के

ओवर में पहले दो छक्के एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाए गए. उसके बाद उन्होंने काउ कॉर्नर क्षेत्र में एक और छक्का लगाया. ओवर का चौथा छक्का एक मिसहिट के जरिए आया जो स्टंप के पीछे से निकल गया. मिशेल स्टार्क ने आखिरकार रोहित शर्मा की उस पारी पर चुप्पी तोड़ी है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट से कहा कि मैंने उनके खिलाफ काफी खेला है. उनका टूर्नामेंट अच्छा रहा, खासकर हमारे मैच में. मुझे लगता है कि उन्होंने सेंट लूसिया में हवा का फायदा उठाया.

भारत ने 24 रन से जीता था मैच

स्टार्क ने आगे कहा कि अगर आप दोनों छोर से रन देखें तो एक छोर से दूसरे छोर की अपेक्षा ज्यादा रन बने. मैंने उस छोर से गेंदबाजी की. मैंने पांच खराब गेंदें फेंकी और उन्होंने सभी पर छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और रोहित ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 31 रन जड़ दिए. भारत ने यह मैच 24 रन से जीता.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular