Saturday, November 16, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच

T20 World Cup 2024: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है. आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर शानदार जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. आईपीएल 2024 की हैप्पी इंडिंग के बाद अब सभी टीम और खिलाड़ी 2 जून से होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुड़ गए हैं. टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस टी20 विश्व कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है. इस बार भारत की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. इस टूर्नामेंट की मेज़बानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया की सभी  टीमों ने अपनी विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं क्रिस गेल, उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं और इस मैच के शुरू होने का समय क्या होगा. तो चलिए जानते हैं.

T20 World Cup 2024: भारतीय दर्शक इतने बजे से देख सकते हैं लाइव

भारतीय टीम और आयरलैंड टीम के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस रात 8 बजे से लाइव देख पाएंगे. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट के सारे मैचों के लिए निर्धारित समय एक जैसी नहीं है. कुछ मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे तो कुछ रात 8 बजे शुरू होंगे. साथ ही कई मुकाबले रात 12.30 बजे से खेले जाएंगे.

T20 World Cup 2024: भारत और पाक ग्रुप ए में शामिल

भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें उनके साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए, और कनाडा की टीमें हैं. भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होगा. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच होगा. फिर 12 जून को यूएसए के खिलाफ और 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ मैच खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा.

T20 World Cup 2024: 9 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें डल्लास में आमने-सामने होगी. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है.

T20 World Cup 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

आप होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले को अगर मोबाइल पर देखते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल अपने मोबाइल पर अपलोड करना होगा. बड़ी बात ये है​ कि डिज्नी हॉट स्टार की ओर से 15 मई को ऐलान कर दिया गया था कि यहां पर सारे मुकाबले बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिलेंगे. यानी इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको केवल डिज्नी हॉट स्टार एप डाउनलोड करना होगा, बाकी कुछ भी नहीं करना होगा. वहीं टीवी पर आप सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देख सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular