Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बोर्ड को ही...

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बोर्ड को ही बर्खास्त करने की रख दी मांग

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों पर कार्रवाई के संकेत दिए है. एक बयान में नकवी ने पिछले दिनों कहा कि टीम को बड़ी सर्जरी की जरूरत है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड 8-9 खिलाड़ियों को बदलने और उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का मन बना रहा है. कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड को ऐसा करने का सुझाव भी दिया है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बोर्ड को ही बर्खास्त करने की मांग रख दी है.

लतीफ ने खिलाड़ियों पर पूरा दोष मढ़ने से किया इनकार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने खिलाड़ियों पर पूरा दोष डालने से इनकार कर दिया और कहा कि इस पराजय के लिए पीसीबी भी समान रूप से जिम्मेदार है. लतीफ ने एक्स पर एक पाकिस्तानी पत्रकार को रिट्वीट किया और लिखा कि 250 मिलियन पाकिस्तानियों को यह जानने का अधिकार है कि किस चयनकर्ता ने किस खिलाड़ी के पक्ष में मतदान किया था. पीसीबी को चयन समिति की पिछली बैठक के विवरण का खुलासा करना चाहिए. बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को अमेरिका ने भी पटखनी दे दी.

T20 World Cup 2024: बाबर आजम को बड़ा झटका, नहीं मिलेगी टेस्ट कप्तानी, रिपोर्ट में दावा

T20 World Cup: विराट की जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं माइकल वॉन

लतीफ ने बोर्ड और चयनसमिति पर लगाए गंभीर आरोप

लतीफ ने सुझाव दिया कि पीसीबी के सभी सदस्यों के साथ-साथ शीर्ष बोर्ड की शासी संस्था को भी बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. लतीफ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खिलाड़ियों पर दोष मढ़ने से पहले पीसीबी और उसकी गवर्निंग बॉडी को बर्खास्त किया जाना चाहिए. वे इस दौरे के लिए खिलाड़ियों और प्रबंधन का चयन करने और उन्हें टी20 विश्व कप के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रशिक्षित करने के लिए जिम्मेदार लोग हैं. उन्हें हटाया जाना चाहिए. लेकिन क्या वे ऐसा करेंगे.

पीसीबी चीफ ने कही थी यह बात

भारत से पाकिस्तान की बुरी हार के बाद पीसीबी चीफ नकवी ने कहा था कि बोर्ड को टीम में मौजूदा खिलाड़ियों से परे सोचना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि शुरू में ऐसा लगा कि एक छोटी सर्जरी ही काफी होगी, लेकिन भारत के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि एक बड़ी सर्जरी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन सबसे निचले स्तर पर है. टीम के प्रदर्शन में सुधार लाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. जिस तरह से हम अमेरिका से हारे और अब भारत से भी हारे, वह बहुत निराशाजनक है.

पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular