Wednesday, November 27, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: जीत के बाद सामने आया जोस बटलर का...

T20 World Cup 2024: जीत के बाद सामने आया जोस बटलर का बयान

T20 World Cup 2024 का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओमान को महज 47 रनों पर रोक दिया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह इंग्लैंड ने अपनी नेट रन रेट को बेहतर कर लिया है. इंग्लैंड के तरफ से आदिल रशीद ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं आसान जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का बयान सामने आया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब आगे इंग्लैंड की रणनीति क्या होगी? तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

T20 World Cup 2024: यह ब्रॉडकास्टर्स का काम है: जोस बटलर

ओमान से मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का बयान सामने आया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर बात करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद हमें खूब आलोचनाओं  का सामना करना पड़ा था. लेकिन गेम में ऐसा होता है, आलोचकों का यह काम है.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उस हार के बाद वह तरह-तरह की बातें सुन रहे थे, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि यह ब्रॉडकास्टर्स का काम है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी टीम को मैच जीतने होंगे, इसके अलावा नेट रन रेट को बेहतर रखना होगा, आज हम इसमें कामयाब रहे. हालांकि, इस दौरान हमारे आलोचक लगातार कमेंट्स करते रहे.’

T20 World Cup 2024: हमारा पूरा फोकस अगले मैच पर: बटलर

अपनी बातों को आगे रखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘हम जानते हैं ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है, हमारे लिए अगला मैच बेहद अहम होने वाला है. हम उसी चीज को कंट्रोल कर सकते हैं, जो हमारे वश में है, बहरहाल हमारा पूरा फोकस अगले मैच पर है.’


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular