Wednesday, October 16, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: अमेरिका ने की कनाडा पर चढ़ाई

T20 World Cup 2024: अमेरिका ने की कनाडा पर चढ़ाई

T20 World Cup 2024 का आज से आगाज हो गया है. पहला मुकाबला कनाडा और मेजबान टीम अमेरिका के बीच डलास में खेला गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप में पहली बार डेब्यू किया है. मुकाबला में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मैच के दौरान कनाडा के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए और अमेरिका को 195 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा अमेरिका की टीम ने आसानी से कर लिया. अमेरिका की बल्लेबाजी देखकर ये साफ प्रतीत हो रहा था जैसे वह सभी टीमों को कह रहे हों की हमें कम आंकने का भूल ना करना. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले को मेजबान टीम अमेरिका ने 7 विकेट से जीत लिया है. अमेरिका के तरफ से आरोन जोन्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

T20 World Cup 2024: आरोन जोन्स के सामने कनाडा ने टेके घुटने

अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स ने नाबाद 95 रन बनाए. उन्होंने 17वें ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिला दी. जोन्स और एंड्रीस गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई. जोन्स को इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बल्लेबाजी के दौरान आरोन जोन्स ने 10 छक्के और चार चौके जड़े.

ALSO READ: Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, लिखा भावुक पोस्ट

T20 World Cup 2024: जोन्स और एंड्रीस गौस ने मिलकर बनाए 131 रन

अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और एंड्रीस गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी देखने को मिली. दोनों बल्लेबाजों ने अपने पहले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए. बल्लेबाजी के दौरान जहां आरोन जोन्स ने 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली. वहीं एंड्रीस गौस ने उनका साथ देते हुए 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए  65 रन बनाए.

ALSO READ: पहली बार टी20 विश्व कप खेलेगी ये तीन टीमें, कर सकती है उलटफेर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular