T-20 World Cup : आईपीएल की समाप्ति के साथ ही क्रिकेट के फैंस को टी-20 विश्वकप का रोमांच देखने के लिए मिलेगा. जब से फटाफट क्रिकेट का यह फाॅर्मेट शुरू हुआ है, क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. टी-20 विश्वकप की शुरुआत दो जून से हो रही है. भारत का पहला मुकाबला पांच जून को खेला जाएगा, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
क्रिस गेल ने जड़े हैं 63 छक्के
टी-20 क्रिकेट में बैटर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और छक्के-चौकों की बरसात होती है. आईपीएल सीजन 17 में बल्लेबाज जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि टी-20 विश्वकप में भी रन बरसेंगे. इतिहास पर नजर डालें तो सबसे अधिक छक्का मारने का रिकाॅर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 33 मैच के 31 इनिंग में 63 छक्के जड़े हैं. उन्होंने 78 चौका भी मारा है. उन्होंने 965 रन बनाए है. दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 छक्का जड़ा है. उन्होंने 39 मैच में 36 पारी खेलकर 91 चौके भी जड़े और 963 रन बनाए हैं.
Also Read : IPL 2024: MS Dhoni के रिटारमेंट पर आया CSK के अधिकारी का बयान, जानें क्या कहा
विराट कोहली सहित ये हैं आईपीएल के रनबांकुरे, अबतक जड़े हैं सबसे अधिक 8 सेंचुरी
जोस बटलर तीसरे नंबर के सिक्सर किंग
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिन्होंने 27 मैच खेलकर 33 छक्के जड़े हैं. इन्होंने 144.48 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और छक्कों के साथ-साथ 69 चौके भी जड़े हैं. चौथे स्थान पर भारत के ही युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 31 मैच में 28 इनिंग खेलकर 33 छक्के और 38 चौके जड़े हैं. हालांकि अब युवराज सिंह संन्यास ले चुके हैं. पांचवें स्थान पर शेन वाटसन हैं, जिन्होंने 24 मैच में 22 इनिंग खेलकर 31 छक्के और 41 चौके जड़े हैं.
क्रिस गेल का रिकाॅर्ड टूटना मुश्किल
अगर टाॅप फाइव बैटर के आंकड़ों को देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस टी-20 विश्वकप में क्रिस गेल के छक्कों का रिकाॅर्ड टूटेगा इसकी संभावना बहुत ही कम है, क्योंकि 63 छक्कों और 35 छक्कों के बीच बड़ा गैप है, जहां तक पहुंचने के लिए अभी रोहित शर्मा को समय लगेगा. कम से कम एक दो विश्वकप का इंतजार तो करना ही पड़ेगा. हां इसमें कोई दो राय नहीं कि क्रिस गेल ने एक ऐसी लकीर खिंची है, जिससे लंबी लाइन खिंचना बहुत कठिक काम है.
Also Read : IPL 2024: आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास