Monday, November 18, 2024
HomeHealthSwine Flu in UP : गोरखपुर में ढाया स्वाइन फ्लू का कहर,...

Swine Flu in UP : गोरखपुर में ढाया स्वाइन फ्लू का कहर, 3 मरीज संक्रमित

Swine Flu in UP : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. गोरखपुर एम्स अस्पताल में अभी तक स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि मरीजों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है, खबर के अनुसार गोरखपुर के एम्स (AIIMS) में भर्ती इन तीन रोगियों में से दो को जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और इन सभी की स्थिति सामान्य है.

Swine Flu in UP : हल्की सर्दी जुकाम होने पर भी हो रहा है स्वाइन फ्लू

चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार हल्के सर्दी जुकाम के लक्षण दिखने पर भी अपना बचाव करें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सी सहायता अवश्य लें उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एहतियात बरतने से यह समस्या ठीक हो सकती है.

आजकल बारिश के मौसम में बुखार और सर्दी जुकाम की समस्याएं तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. डॉक्टर के अनुसार इसे वायरल इन्फेक्शन कहते हैं बहुत से मरीजों को सर में दर्द और तेजी से बुखार चढ़ने की शिकायत हो रही है.

इसके अतिरिक्त गोरखपुर एम्स के साथ जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, और डॉक्टर के क्लीनिक पर सैकड़ो की तादाद में रोगी इलाज करवाने के लिए जा रहे हैं. हालांकि लक्षणों के आधार पर आसानी से उपचार हो जा रहा है लेकिन लक्षण दिखने पर जांच करवाना बेहतर विकल्प रहेगा.

एआईआईएमएस में उच्च स्तरीय जांच की सुविधाओं और गोरखपुर की जनता की सजगता के चलते रोगियों का उपचार अच्छे से हो जा रहा है और इस समस्या से लड़ना आसान हो गया है. एम्स में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और जांच मशीनों के कारण भी उपचार में लापरवाही नहीं बरती जा रही है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular