Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessखाने के साथ Swiggy ने भी UPI सर्विस कर दी शुरू, अब...

खाने के साथ Swiggy ने भी UPI सर्विस कर दी शुरू, अब होगा ऑर्डर आसान

UPI : ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी ने हाल ही में ग्राहकों के लिए भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने और अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करने की आवश्यकता को खत्म करने के लिए अपनी खुद की UPI सेवा शुरू की है. स्विगी ने कथित तौर पर प्लग-इन के जरिए एक नए इन-ऐप भुगतान फीचर का अनावरण किया है. यस बैंक और जसपे के सहयोग से स्विगी ने यह सेवा शुरू की है. स्विगी फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म इंडस्ट्री में Zomato को टक्कर देने के लिए कमर कस रही है और इसी कड़ी में यह फीचर एड किया गया है.

पहले से कर रहे हैं इस फीचर का टेस्ट

रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने हाल ही में एक नई सेवा की पेशकश शुरू की है, जबकि Zomato ने अपने फिनटेक संचालन को कम कर दिया है. स्विगी पिछले एक महीने से अपने कर्मचारियों के साथ इस सेवा को आजमा रही है और जल्द ही इसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू करने की योजना बना रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2022 में UPI प्लगइन नामक एक नई सुविधा भी शुरू की है, जिससे व्यापारी अपने ऐप में बिना किसी थर्ड पार्टी लाइसेंस के UPI भुगतान की सेवाएं दे सकते हैं.

Also Read : Budget आने से पहले सरकार से यह चाहते हैं रियल एस्टेट डेवलपर्स

पेमेंट आसान बनाना है लक्ष्य

ग्राहकों को इन-हाउस UPI भुगतान समाधान प्रदान करने के पीछे का विचार भुगतान प्रक्रिया को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाना है. ज़ोमैटो ने पिछले मई में यह सुविधा शुरू की थी, ताकि ग्राहकों को भोजन या किराने का सामान ऑर्डर करते समय किसी दूसरे ऐप पर स्विच न करना पड़े. उसी तरह अपने स्विगी UPI खाते का उपयोग करके, अब ग्राहक अपने बिलों का भुगतान जल्दी कर सकते हैं, जिससे लेनदेन तेज़ हो जाता है और भुगतान संबंधी समस्याएँ कम होती हैं.

Also Read : Bank : क्या आप जानते हैं ‘म्यूल अकाउंट’ के बारे में जिस से रिजर्व बैंक के गवर्नर तक हैं परेशान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular