Wednesday, November 27, 2024
HomeWorldअमेरिका में स्वामीनारायण मंदिर तोड़फोड़, यही से 28km दूर 4 दिन बाद...

अमेरिका में स्वामीनारायण मंदिर तोड़फोड़, यही से 28km दूर 4 दिन बाद पीएम मोदी का है संबोधन

Swaminarayan Temple Vandalized: अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूत ने न्यूयॉर्क के एक मंदिर के पास लगे संकेतक बोर्ड को विरूपित किये जाने की कड़ी निंदा की है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए इसे कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों के समक्ष उठाया है.

भारतीय दूतावास ने कहा- घटना अस्वीकार्य है

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पास संकेतक बोर्ड को विरूपित किये जाने की घटना अस्वीकार्य है.’’

पोस्ट में कहा गया कि वाणिज्य दूतावास ‘‘समुदाय के संपर्क में हैं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया गया है.’’

यहीं से 28 किलोमीटर दूर है 22 सितंबर को पीएम मोदी का संबोधन

मेलविले, लॉन्ग आइलैंड के सफोल्क काउंटी में स्थित है और नासाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम से लगभग 28 किलोमीटर दूर है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं.

स्प्रे पेंट से लिखे आपत्तिजनक शब्द

सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज के अनुसार, मंदिर के बाहर सड़क और प्रतीक चिह्नों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक शब्द लिखे गए.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि न्याय विभाग और गृह सुरक्षा विभाग को इस घटना की जांच करनी चाहिए.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular