Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsSuryakumar Yadav की कप्तानी में इन प्लेयर्स के खुलेंगे भाग्य

Suryakumar Yadav की कप्तानी में इन प्लेयर्स के खुलेंगे भाग्य

Suryakumar Yadav captaincy: भारतीय टीम हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे से वापस आई है. भारतीय टीम का ये अभियान काफी अच्छा रहा. खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 4-1 से जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम किया है. बता दें, भारतीय टीम अब श्रीलंका के साथ सीरीज खेलते हुए नजर आएगी. श्रीलंका के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा इसे लेकर चर्चा काफी गर्म हो गया है. सभी संभावना जाता थे कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक उप-कप्तान के रूप में रहे. ऐसे में हार्दिक का अगला टी20 कप्तान बनना तय था, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट ने सभी को चौका के रख दिया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं. यदि हार्दिक की जगह सूर्या को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जाता है तो, ये चार खिलाड़ियों की किस्मत का ताला खोल देगा. तो चलिए जानते हैं ये चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.

Suryakumar Yadav captaincy: रुतुराज गायकवाड़

Suryakumar yadav captaincy: ruturaj gaikwad

भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की किस्मत का ताला खुल जाएगा. उन्हें टीम में लगातार मौका मिलने के साथ ही भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है.  आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन्हें भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी की शिक्षा दी है.

Suryakumar Yadav captaincy: जसप्रीत बुमराह

Suryakumar Yadav Captaincy: Jasprit Bumrah
Suryakumar yadav captaincy: jasprit bumrah

रुतुराज गायकवाड़  के अलावा भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी किस्मत खुल सकती है. उन्हें भी टीम में उप-कप्तान का पद मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बुमराह पहले कुछ मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. जिसमें टेस्ट और टी20 के कुछ मैच शामिल है.

Suryakumar Yadav captaincy: शुभमन गिल

Suryakumar Yadav Captaincy: Shubman Gill
Suryakumar yadav captaincy: shubman gill

भारतीय टीम के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस सूची में शामिल है. यदि सूर्या कप्तान बने तो शुभमन गिल की उप-कप्तान बनने की संभावना अधिक है. शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में 5 टी20 मुकाबलों की जिम्बाब्वे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी और भारत को 4-1 से सीरीज जिता. गिल को आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है.

Suryakumar Yadav captaincy: ऋषभ पंत

Suryakumar Yadav Captaincy: Rishabh Pant
Suryakumar yadav captaincy: rishabh pant

पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद उपकप्तानी की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में  भी अपनी टीम की कप्तानी करते हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular