Surya Kumar Yadav Catch : पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं गुजरात के वापी में गणेश पंडाल में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में लिया कैच एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. उनके कैच को अमर करने का काम किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के सुपरस्टार सूर्य कुमार यादव के कैच को गुजरात के वापी स्थित गणेश पंडाल का थीम बनाया गया. फाइनल में उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक कैच पर गणेश पंडाल बनाते हुए उनकी सराहना की गई है.
खेल और धर्म का अनूठा संगम
ऐसे तो हर बार गणपति पंडालों में अलग-अलग थीम पर पंडाल को भव्य बनाने और लोगों को आकर्षित करने के लिए बनाए जाते हैं. लेकिन इस बार भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद यह थीम कई पंडालों में अपनाई गई है. सूर्य कुमार द्वारा लिए गए गेम चेंजिंग कैच ने तो पूरा मैच ही बदल कर रख लिया. सूर्य कुमार यादव के कैच और गणेश की मूर्ति से सोशल मीडिया का अपनी ओर ध्यान खींचा. इस पंडाल में एक ओर गणपति की मूर्ति है और उनके सामने पूरी भारतीय टीम स्टेडियम में है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लपका और मैच टीम की झोली में डाल दिया.
क्यों अहम था सूर्य कुमार यादव का कैच
टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का कैच बाउंड्री पर लिया और पूरे मैच को पलट दिया. इस कैच के साथ ही पहली बार दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया.
भारत ने 7 रनों से जीता मैच
फाइनल मैच में बाउंड्री के इतने करीब कैच पकड़ने से विवाद तो होना ही था और हुआ भी लेकिन भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत दर्ज की और 17 सालों बाद टी20 विश्व कप पर कब्जा किया.
Also Read: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया को 8-1 से रौंदा