Surya Grahan 2024: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण की घटना को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण अमावस्या की तिथि पर होता है. सूर्य ग्रहण के आरंभ होने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल की शुरुआत होती है. इस पितृ पक्ष के अंतिम दिनों में सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. साथ ही यह जानकारी भी दी जाती है कि सूर्य ग्रहण के मोक्षकाल के पश्चात ही श्राद्ध, तपर्ण या पिंडदान करना उचित होता है. आइए हम ग्रहण काल के समय के अलावा अन्य डिटेल्स को देखें
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के बाद शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूलकर भी न करें ये काम
कब लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?
साल 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को होगा. यह ग्रहण रात 9:13 बजे प्रारंभ होगा और 3 अक्टूबर को सुबह 03:17 बजे समाप्त होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार यह दूसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) कहा जाता है.
रिंग ऑफ फायर क्या होता है ?
जब चंद्रमा सूर्य की पूरी डिस्क को ढक लेता है, तब वलयाकार सूर्य ग्रहण उत्पन्न होता है, जिससे सूर्य के चारों ओर एक चमकदार वलय का निर्माण होता है. यह दृश्य रिंग के समान दिखाई देता है.
कहां नजर आएगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए सूतक का कोई महत्व नहीं होगा. यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका के उत्तरी क्षेत्रों के साथ-साथ आर्कटिक, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू, फिजी, चिली, होनोलूलू, ब्यूनस आयर्स, अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका तथा प्रशांत महासागर के कुछ स्थानों से देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण को लाइव देखने के लिए क्या करें?
यदि आप भारत में स्थित हैं और वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं, तो आप इसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की आधिकारिक वेबसाइट या नासा के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.