Friday, November 22, 2024
HomeReligionकन्या में होगा सूर्य गोचर, इन 5 राशिवालों का बजेगा बैंड, धन...

कन्या में होगा सूर्य गोचर, इन 5 राशिवालों का बजेगा बैंड, धन संकट, सम्मान को ठेस, असफलता से होंगे परेशान!

ग्रहों के राजा सूर्य का प्रवेश बुध के घर कन्या में होने वाला है. सूर्य कन्या राशि में 16 सितंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर गोचर करेगा. वह 17 सितंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर ही कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से 5 राशि के जातकों का बैंड बज सकता है. सूर्य गोचर का उन पर नकारात्मक असर हो सकता है, इसकरी वजह से उनको धन संकट का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंच सकता है. यश और कीर्ति में कमी आ सकती है. काम में असफलता से विचलित हो सकते हैं और सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं सूर्य गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव.

सितंबर में सूर्य गोचर 2024: 5 राशिवाले रहें सावधान!

मेष: कन्या राशि में सूर्य के गोचर करने से मेष राशि वालों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. आपके अंदर अहम की भावना बढ़ सकती है. इसके कारण लव लाइफ में वाद विवाद होने की आशंका है. गुस्से के कारण लव पार्टनर के साथ रिश्ता खराब हो सकता है. ऐसे में आपको शांत रहना होगा, नहीं तो काम खराब होगा. मन के मुताबिक सफलता न मिलने से परेशान होंगे.

यह भी पढ़ें: कब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण? 12 घंटे पहले लगता है सूतक काल, जानें तारीख और समय

तुला: सूर्य गोचर के समय में तुला राशि के लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. थोड़ी सी भी लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है. 16 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच आपको अपने फिजूल के खर्चों पर लगाम लगाना होगा. नहीं तो आप धन संकट का सामना कर सकते हैं. धन की कमी के कारण आपके काम अटक सकते हैं. इस बीच में आपके दुश्मन भी सक्रिय रहेंगे, जो आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आपको सावधान रहना चाहिए.

मकर: सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण मकर राशिवालों को भी सावधान रहना होगा. मन को शांत रखकर काम करना होगा, नहीं तो सफलता नहीं मिल पाएगी. काम में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. कार्य स्थल पर संयम और शांत रहें, संतुलित व्यवहार करें. बोलने से पहले सोचें, नहीं तो आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकता है. इस समय में आपको मानसिक सेहत का ध्यान रखना होगा, नहीं तो तनाव में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 16 सितंबर को सूर्य का गोचर, कन्या समेत 4 राशिवालों के आएंगे सुनहरे दिन, मिलेगी उपलब्धि, यश-कीर्ति में वृद्धि!

कुंभ: सूर्य का गोचर कुंभ राशि के लोगों के लिए आर्थिक संकट ला सकता है. इस वजह से आपको एक महीने तक रुपयों का अच्छे से प्रबंधन करना होगा, नहीं तो फिजूलखर्ची के कारण धन की समस्या हो सकती है और आपको कर्ज लेनी की स्थिति बन सकती है. बजट के अनुसार काम करना होगा. आपकी राशि के लोगों को वाद विवाद से दूर रहना होगा, नहीं तो इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.​ विपरीत परि​स्थितियों में खुद को संयम और शांत रहें. इस दौरान आप कोई बड़े निर्णय न लें.

मीन: सूर्य का राशि परिवर्तन मीन राशि के लोगों के लिए नकारात्मक प्रभाव वाला साबित हो सकता है. करियर में आपको मनचाही सफलता न मिलने से आप परेशान हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपका किसी कर्मचारी से विवाद हो सकता है. नौकरी करने वालों के लिए समय कठिन होगा, कोई भी गलत काम न करें. जिम्मेदारी से काम करें. राजनीति से बचें. आपके अंदर अहंकार बढ़ सकता है, इससे काम और रिश्ते दोनों खराब हो सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular