अगस्त के महीने में ग्रहों के राजा सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 16 अगस्त को 7:53 पीएम पर सूर्य का गोचर सिंह राशि में होगा. सूर्य सिंह राशि में 16 सितंबर को 7:52 पीएम तक रहेगा. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है और 1 साल बाद वह अपने घर में आएगा. सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से 4 राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. उनको करियर और आर्थिक मोर्चे पर हानि उठानी पड़ सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि अगस्त में सूर्य के सिंह में गोचर करने से किन 4 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
अगस्त में सूर्य गोचर: ये 4 राशिवाले रहें सावधान!
कर्क: सूर्य के गोचर का नकारात्मक प्रभाव कर्क राशि के लोगों के जीवन पर देखने को मिल सकता है. 16 अगस्त से 16 सितंबर के बीच आपको करियर और सेहत को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आप को अपने काम को गुप्त रखकर करना होगा, नहीं तो वह असफल हो सकता है. इस बीच आपको आंख का ध्यान रखना होगा, कोई परेशानी हो सकती है. बिना डॉक्टरी सलाह के कोई दवा न लें, उससे आपको हानि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 16 अगस्त को सिंह में होगा सूर्य गोचर, 6 राशिवालों को मिलेगा ‘उन्नति का वरदान’, 32 दिन रहेंगे शानदार!
कन्या: अगस्त में सूर्य के राशि परिवर्तन का दुष्प्रभाव आपकी वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है. 16 अगस्त से आपको रुपए की कमी हो सकती है. धन का संकट कर्ज लेने के लिए बाध्य कर सकता है. इस बीच आप किसी को रुपए पैसे न दें, वह फंस सकता है, वापस मिलना मुश्किल हो सकता है. आपको भी अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए.
मकर: सूर्य का गोचर मकर राशि के लोगों के करियर के लिए नकारात्मक असर वाला हो सकता है. आपके विरोधी आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं और आपको नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. वे आपके यश और कीर्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. इस बीच आपको आग और दवाओं के रिएक्शन से बचकर रहना होगा. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर लग रहा है राज पंचक, आपके लिए 5 दिन होंगे शुभ या अशुभ? जानें समय और महत्व
कुंभ: सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण 1 महीने तक आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनको सावधान रहना होगा. यदि पार्टनरशिप का कोई प्रस्ताव आता है तो उससे दूर रहना अच्छा होगा. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन तनावग्रस्त हो सकता है. जीवनसाथी के साथ वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 10:56 IST