Surya Gochar 2024: सूर्य का गोचर 16 जुलाई यानी कल होने जा रहा है. सूर्य कर्क राशि में सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य कर्क राशि में 16 अगस्त की शाम 7 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे. फिर सूर्य 16 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिस दिन सूर्य राशि परिवर्तन करते है, उस दिन को सूर्य की संक्रांति कहते है. सूर्य की संक्रांति में पुण्यकाल का बहुत महत्व होता है. पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा ही महत्व होता है. सूर्य की कर्क संक्रांति के दौरान स्नान करना महत्वपूर्ण माना जाता है. हालांकि अगर आप गंगा नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो अपने घर के आस पास किसी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं, अगर यह भी संभव नहीं है तो घर पर ही स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर स्नान कर सकते है. सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि वालों का बुरा दिन शुरू होगा…
मेष राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में चौथा स्थान जीवन में माता, भूमि-भवन और वाहन से संबंध रखता है. सूर्य के इस गोचर से आपको 16 अगस्त तक अपनी मेहनत के बल पर भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा. आपका अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा, धन लाभ होने की संभावना है.
वृष राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में तीसरा स्थान भाई-बहन और अभिव्यक्ति से संबंध रखता है. सूर्य के इस गोचर से आपको भाई-बहनों का साथ मिलेगा. आप खुलकर दूसरों के आगे अपनी बात रख पायेंगे. भाईबहनों के साथ रिश्तों को बेहतर बनाये रखें. इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें.
मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में दूसरा स्थान धन से संबंध रखता है. सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको मेहनत का उचित फल मिलेंगे. आपको धन प्राप्ति के अच्छे मौके भी प्राप्त होंगे. आपके लिए हुए फैसले आपको शानदार रिजल्ट देंगे. इस दौरान आपका प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि हो सकती है.
कर्क राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके पहले यानि लग्न स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में पहला स्थान लग्न का होता है, यानि आपका खुद का स्थान होता है. इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे. अपनी मेहनत के बल पर आपको धन की प्राप्ति होगी, आपके यश-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. आपकी संतान को न्यायालय से लाभ मिलता रहेगा.
सिंह राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है. सूर्यदेव के इस गोचर से आपको शैय्या सुख पाने में थोड़ी परेशानी होगी, इसके साथ ही आपके खर्चें भी कुछ हद तक बढ़ेंगे. जॉब करते हैं तो आपका पद बढ़ सकता है. इस दौरान आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कन्या राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में ग्यारहवें स्थान का संबंध आमदनी और कामना पूर्ति से है. सूर्य के इस गोचर से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी. आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति में पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी. आय संबंधी नए मार्ग खुलने के योग है. पारिवारिक लोगों से संबंध मधुर होंगे.
तुला राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है. सूर्य के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता मिलने में थोड़ी परेशानी होगी. करियर में परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज से 16 अगस्त तक अपना सिर ढक्कर रखें.
वृश्चिक राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में नवें स्थान का संबंध भाग्य से होता है. इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको अपने कार्यों में भाग्य का साथ मेहनत के बल पर मिलेगा. मेहनत से आप ऊंचाईयों को छू सकते हैं. अगले 30 दिनों तक भाग्य का साथ पाने के लिए घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें.
Also Read: Sawan 2024: सावन में हरी चुड़ी और साड़ी क्यों पहनी जाती है, जानें पटना के ज्योतिषाचार्य से इसका धार्मिक महत्व
धनु राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में आठवां स्थान का संबंध हमारी आयु से है, हमारे स्वास्थ्य से है. सूर्य के इस गोचर से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. लिहाजा अपने अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए लिए और लंबी आयु की प्राप्ति के लिए काली गाय की सेवा करें.
मकर राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे. जन्म कुंडली में सातवें स्थान का संबंध जीवनसाथी से है. सूर्य के इस गोचर से आपके दाम्पत्य रिश्ते मधुर होंगे. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने के लिए और दाम्पत्य जीवन में प्यार को बरकरार रखने के लिए अगले 30 दिनों तक जरुरतमंद को भोजन कराएं.
कुंभ राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे. जन्मपत्रिका में छठे स्थान का संबंध मित्र और शत्रुओं से होता है. सूर्य के इस गोचर से आपके जीवन में मित्रों की वृद्धि होगी. शत्रुओं की गिनती में कमी आयेगी. आय को लेकर के परेशानी बनी रहेगी. पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा. द्वेष की भावना अत्यधिक रहेगा. धार्मिक बुद्धि से लाभ होगा.
मीन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव
सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे. सूर्यदेव के इस गोचर से आपको मेहनत के बल पर विद्या का लाभ मिलेगा. आपको संतान पक्ष से सुख मिलने में आ रही दिक्कतें दूर होगी. हालांकि गुरु और जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए आपको कोशिश करनी होगी. सामाजिक दायरा बढ़ेगा मन को शांत और पवित्र रखने के लिए भक्ति करें .