ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मध्य जुलाई में होने वाला है. 16 जुलाई मंगलवार को दिन में 11 बजकर 29 मिनट पर सूर्य का गोचर चंद्रमा की राशि कर्क में होने वाला है. सूर्य देव 16 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन के कारण 6 राशि के जातकों की किस्मत सोने के समान चमक सकती है. उनमें से भी कुछ लोगों के लिए यह राशि परिवर्तन एक वरदान की तरह साबित हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में सूर्य का गोचर किन 6 राशिवालों को कौन से लाभ देने वाला है.
कर्क में सूर्य गोचर: इन 6 राशिवालों का खुलेगा भाग्य!
वृषभ: कर्क में सूर्य का गोचर वृषभ राशिवालों के लिए वरदान की तरह हो सकता है. जो लोग विदेश में नौकरी करने या वहां पर बसने का सपना देख रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. समय अनुकूल रहेगा. प्रयास में कमी न रखें. इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और आपके काम की तारीफ होगी. पद और प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है. पूजा पाठ में मन लगेगा.
ये भी पढ़ें: मंगल गोचर इन 6 राशिवालों पर होगा भारी, आर्थिक तंगी और उथल-पुथल से होंगे परेशान, जानें अशुभ प्रभाव?
कन्या: सूर्य देव की कृपा से कन्या राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा. अचानक धन लाभ और आमदनी बढ़ने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. करियर में आप आगे बढ़ेंगे और आपके फैसलों की सराहना होगी. इस दौरान आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या आपको कोई बड़ा काम मिल सकता है. संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. कुल मिलाकर सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी होगा.
तुला: सूर्य के राशि परिवर्तन से तुला राशिवालों की बंद किस्मत खुल सकती है. 16 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. इस दौरान आपकी योजनाएं सफल होंगी और आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. राजनीति में आपकी किस्मत के सितारे चमक सकते हैं. कोई बड़ा पद मिल सकता है. कार्यस्थल पर बॉस का सहयोग मिलेगा. वो आपकी तारीफ करेंगे.
वृश्चिक: सूर्य गोचर के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को कई क्षेत्रों में कामयाबी मिल सकती है. आपका भाग्य मजबूत होगा और पराक्रम बढ़ेगा. बिजनेस करने वाले लोगों को कोई बड़ी मिल सकती है. आप जो भी प्लान बनाएं, उसे सार्वजनिक न करें. गोपनीय तरीके से काम करेंगे तो सफल होंगे. सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कब है गुरु प्रदोष व्रत? 39 मिनट ही है शिव पूजा का समय, जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व
कुंभ: सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुंभ वालों के लिए एक वरदान के समान हो सकता है. आपको अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए. इस दौरान आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वह पूरा होगा. फैसले भी सराहनीय होंगे. बिजनेस करने वालों के लिए भी समय अच्छा है. हालांकि किसी पर भरोसा करना जल्दीबाजी हो सकती है, वो खासकर पार्टनरशिप के काम में.
मीन: सूर्य का गोचर मीन राशि के लोगों की उन्नति के द्वार खोलने वाला होगा. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अचानक से धन लाभ होगा या फिर काफी समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इससे आपको खुशी होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों और बिजनेस करने वालों की आमदनी बढ़ सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 07:57 IST