Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकर्क में बनेगी सूर्य-बुध युति, बुधादित्य राजयोग से इन 4 रा​शिवालों की...

कर्क में बनेगी सूर्य-बुध युति, बुधादित्य राजयोग से इन 4 रा​शिवालों की लगेगी लॉटरी, मिलेगी खुशखबरी!

16 जुलाई को सूर्य का गोचर कर्क राशि में होने जा रहा है. बुध ग्रह कर्क राशि में पहले से ही मौजूद है. कर्क में सूर्य के प्रवेश करने से बुध के साथ उसकी युति बनेगी,​ जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. यह बुधादित्य राजयोग 4 राशि के जातकों के लिए लॉटरी लगने जैसा हो सकता है. इससे इन लोगों को कई तरह के लाभ हो सकते हैं. उनको कुछ खुशखबरी भी मिल सकती है. बुधादित्य राजयोग में सूर्य और बुध दोनों के शुभ प्रभावों की वजह से लोगों को अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में सूर्य-बुध युति से किन 4 राशि के जातकों को कौन-कौन से लाभ होने की उम्मीद है.

सूर्य-बुध युति 2024: इन लोगों पर होंगे शुभ प्रभाव!

कन्या: सूर्य-बुध युति से कन्या राशि के जातकों को नौकरी में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. बिजेनस के क्षेत्र में कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है, जिससे आपकी उन्नति आसान बन सकती है. धन के मामले में सूर्य-बुध युति आपके लिए शुभ होने की उम्मीद है. आमदनी बढ़ेगी और आय के नए स्रोत विकसित कर सकते हैं. इस दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. जो लोग नई नौकरी या रोजगार की तलाश में हैं, उनको कोई खुशखबरी मिल सकती है. घर में सुख और शांति रहेगी.

ये भी पढ़ें: चंद्रमा के घर में सूर्य करेंगे गोचर, 6 राशिवालों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत, कुछ के लिए होगा वरदान जैसा!

तुला: सूर्य-बुध युति तुला राशिवालों के लिए शुभ फलदायी होगा. बिजनेस में मुनाफा कमाने के अवसर मिलेंगे. इस बीच आपको पार्टनरशिप करने का मौका मिल सकता है. हालांकि भविष्य के परिणामों पर भी नजर रखना होगा. बुधादित्य राजयोग से आपको नई जॉब मिल सकती है, जिसमें आपका पद और वेतन दोनों ही बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. समाज में आपका प्रभाव और सम्मान बढ़ेगा. करियर के लिहाज से बुधादित्य राजयोग आपके लिए अच्छा रहेगा.

धनु: सूर्य-बुध युति के कारण धनु राशि के लोगों को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की संभावना है. बुधादित्य राजयोग की वजह से आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, बॉस भी आपसे खुश रहेंगे. सैलरी में बढ़ोत्तरी संभव है. जॉब करने वालों को बड़े प्रस्ताव मिल सकते हैं, जो आपके रुतबे को बढ़ाएंगे. धन-दौलत में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इससे आपके जीवन में आर्थिक तंगी दूर होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. कार्य सफल सिद्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: वृषभ में होगा मंगल गोचर, 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, लेकिन इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी!

मीन: सूर्य-बुध युति से मीन राशि वालों के कार्य बनेंगे और बाधाएं दूर होंगी. शादी की बात पक्की हो सकती है. आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे. मन को सु​कून मिलेगा, तनाव दूर होगा. घर में खुशहाली होगी. पूजा पाठ में मन लगेगा. कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. कार्यस्थल पर आपको वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. सूर्य-बुध युति की वजह से आपका जीवन सुखमय होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular