Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentSurya 44: सूर्या के 49वें जन्मदिन पर उनकी नयी फिल्म का नया...

Surya 44: सूर्या के 49वें जन्मदिन पर उनकी नयी फिल्म का नया प्रोमो, जानिए फिल्म की खास बातें

सूर्या का 49वां जन्मदिन

Surya 44 :आज, 23 जुलाई को सूर्या अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. सूर्या के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए, फिल्म निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने अपनी आगामी फिल्म ‘सूर्या 44’ का एक विशेष प्रोमो वीडियो साझा किया है. 

‘सूर्या 44’ का प्रोमो वीडियो

जैसे ही घड़ी ने 12.12 बजाए, कार्तिक सुब्बाराज ने एक मिनट और 37 सेकंड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे @Suriya_offl सर टीम #सूर्या44 की ओर से जन्म दिन मुबारख “. इस प्रोमो में सूर्या के किरदार की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें वह खून से सने चेहरे के साथ नजर आ रहे हैं. 

Surya

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

Also read:RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म को मिला टाइटल, दर्शकों के लिए क्या है नया..जानिए फिल्म की खास बातें

फिल्म की कहानी और सूर्या का किरदार

प्रोमो के मुताबिक, ‘सूर्या 44’ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी. वीडियो में एक टेक्स्ट भी दिखाया गया है, जो बताता है कि फिल्म में एक प्रेम कहानी, हंसी और युद्ध देखने को मिलेगा. प्रोमो में सूर्या का किरदार एक खतरनाक गैंगस्टर का है, जिसे ‘द वन’ कहा जा रहा है. इस प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.

अंडमान में शूटिंग

हाल ही में सूर्या और उनकी टीम ने अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में फिल्म की एक बड़ी शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है. इस दौरान फिल्म निर्माताओं ने सूर्या के लुक का खुलासा किया, जिसमें वह एक पुराने सूटकेस के साथ समुद्र के किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक रेट्रो वाइब्स देता है.

फिल्म की स्टार कास्ट

‘सूर्या 44’ में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज और करूणाकरन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है और एडिटिंग की जिम्मेदारी शफीक मोहम्मद अली ने संभाली है. ‘सूर्या 44’ का निर्माण 2D एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, जो सूर्या और ज्योतिका का प्रोडक्शन हाउस है.

फिल्म के लिए एक्साइटमेंट

प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूर्या की हर फिल्म में उनका अभिनय और एक्शन दर्शकों को हमेशा प्रभावित करता है. ‘सूर्या 44’ का प्रोमो वीडियो ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस फिल्म में सूर्या का नया अवतार और उनका खतरनाक गैंगस्टर का किरदार देखने लायक होगा.

Also read:Rana Naidu Season 2: अर्जुन रामपाल की खतरनाक एंट्री.. राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की दुनिया में नया ट्विस्ट

Entertainment Trending videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular