Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentSuriya 45: कंगुवा के बाद 'सूर्या 45' में धमाल मचाएंगे सूर्या, 19...

Suriya 45: कंगुवा के बाद ‘सूर्या 45’ में धमाल मचाएंगे सूर्या, 19 साल बाद इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग आएंगे नजर

Suriya 45: साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में बॉबी देओल और दिशा पाटनी थीं. अब एक्टर की अगली फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. दरअसल, सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या 45’ में उनके साथ 19 साल बाद साउथ एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन नजर आएंगी. यह दोनों एक्टर्स मौनम पेसियाधे, आयुथा एझुथु और आरू जैसी तीन फिल्मों के बाद अब एक साथ नजर आने वाले हैं.

सूर्या की फिल्म में त्रिशा आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या की अगली फिल्म में त्रिशा को साइन कर लिया गया है. इस फिल्म की शुटिंग इसी महीने के आखिर या अगले महीने दिसंबर की शुरुआत के शुरू हो जाएगी. फिल्म के लिए बारे में सूत्रों ने कहा, “फिल्म 18 नवंबर को शुरू होने वाली थी, लेकिन त्रिशा के पास अन्य प्रतिबद्धताएँ होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया. शूटिंग कोयंबटूर में होगी.” इस फिल्म में मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान, म्यूजिक देंगे. हालांकि, मेकर्स का दावा है कि वे फिल्म को लेकर अन्य अपडेट्स जल्द ही साझा करेंगे.

कंगुवा की स्टार कास्ट

सूर्या हाल ही में कंगुवा फिल्म में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और निर्माण प्रोडक्शन स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन ने किया है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, के.एस.रविकुमार, योगी बाबू, मंसूर अली खान जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में सूर्या ने डबल रोल किया है.

Also Read: Aryan Khan: एक्टर नहीं डायरेक्टर बन इस सीरीज से डेब्यू करेंगे SRK के बेटे आर्यन खान, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular